Pratapgarh: स्कूली छात्राओं के आत्महत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले CP जोशी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस सरकार को बताया जिम्मेदार

 Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के बाद आत्महत्या के प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने प्रतापगढ़ जिले में पहुंचे. वहां मीडिया से मुखातिब होते हुए जोशी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

सीपी जोशी ने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है कि दो बच्चियों को आत्महत्या करना पड़ी, इसका जिम्मेदार आखिर कौन है. वह कौन अधिकारी है जिन्होंने बच्चियों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की. जोशी ने कहा बच्चियों की मौत का जिम्मेदार यदि कोई है तो यहां का शासन, प्रशासन और राज्य सरकार है. जोशी ने कहा कि इसी शासन प्रशासन और सरकार की शिथिलता ,आक्रमान्यता और निष्क्रियता के कारण दो बच्चियों की जान चली गई. 

सीपी जोशी ने सवाल खड़ा किया कि आखिर किसके दबाव में पुलिस ने इस मामले में एक्शन नहीं लिया. यदि समय रहते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करती तो यह बच्चियों काल का ग्रास नहीं बनती. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इन बच्चियों की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है और राजस्थान में अब तक के सबसे असफल गृहमंत्री भी अशोक गहलोत ही रहे हैं. सीपी जोशी ने कहा इस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में पौने 5 साल में नारी की कही पर भी सुरक्षा नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan Vision 2030 : सीएम गहलोत ने जारी किए विजन 2030 डॉक्यूमेंट, महिलाओं, गिग वर्कर्स और कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात

जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब

जानिए,राजा-महाराजाओं के निजी जिंदगी के कुछ अनसुने राज!निर्वस्त्र…

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *