Prakash Raj Apologises: बी-टाउन में प्रकाश राज अपने दमदार किरदार और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। वह देशभर में चल रहे हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय देने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद उनको माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा। दरअसल बेंगलुरु में साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने अपनी अपकमिंग फिल्म चिट्टा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसके बाद गुस्साई पार्टी कर्नाटक रक्षण विदिके स्वाभिमानी सेना ने बाधित कर दिया। इसके कुछ समय के बाद प्रकाश राज ने सिद्धार्थ से माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें: इंटेंस पोस्टर के साथ Salaar Cease Fire की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अब इस बड़े सुपरस्टार से होगा Prabhas का मुकाबला
प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर सवाल उठाने के बजाय…उन बेकार सांसदों पर सवाल उठाने के बजाय जो केंद्र पर हस्तक्षेप करने के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं…आम आदमी और कलाकारों को इस तरह परेशान करना स्वीकार नहीं किया जा सकता…एक कन्नड़ के रूप में…कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें सिद्धार्थ।’
Instead of questioning all the political parties and its leaders for failing to solve this decades old issue.. instead of questioning the useless parliamentarians who are not pressurising the centre to intervene.. Troubling the common man and Artists like this can not be… https://t.co/O2E2EW6Pd0
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 28, 2023
परेशान करने की बजाए रखें शिकायतें
दरअसल तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते गुरुवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दी थी, इसके तुरंत बाद अभिनेता हाथ जोड़कर कार्यक्रम स्थल से चले गए थे। एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट में प्रकाश राज ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कलाकारों को परेशान करने के बजाय निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास अपनी शिकायतें रखनी चाहिए।