Prabhasakshi NewsRoom: देशभर में मंदिर मंदिर चल रहा सफाई अभियान, Rajnath Singh ने Lucknow, Anuragh Thakur ने दिल्ली के हनुमान मंदिर में की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाने के आह्वान को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लगातार केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री तो मंदिरों में जाकर सफाई अभियान चला ही रहे हैं साथ ही आम लोग भी प्रधानमंत्री के आह्वान से प्रेरित होकर अपने आसपास के मंदिरों में सफाई अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया। राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर के नाम से जाने जाने वाले मंदिर में सुबह पहुंचे और उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा भी की। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना देशवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में न केवल देश बल्कि पूरी दुनियाभर से लोग भाग लेंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूरा देश राममय हो गया है और 22 जनवरी को देशभर में दीवाली मनाई जायेगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने वाली कांग्रेस पर भी अनुराग ठाकुर ने जोरदार निशाना साधा।

वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा कि “मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें।” उन्होंने कहा कि आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। उद्धव ठाकरे जी की सेना इस प्रकार से बातें करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है जोकि ग़लत है।”

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की जो अपील की थी उसका जनता के बीच व्यापक असर दिखाई दे रहा है। देशभर के मंदिरों में चल रहे सफाई के जो दृश्य सामने आ रहे हैं वह दर्शा रहे हैं कि प्रधानमंत्री की किसी भी अपील से जनमानस कितना प्रभावित होता है। बहरहाल, यहां यह भी समझने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री की अपील का असर इसलिए होता है क्योंकि वह जनता से जो अपेक्षाएं रखते हैं पहले खुद उस पर अमल करके दिखाते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *