सच्चिदानंद/पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में खेल की घंटी बजने वाली है. जैसे ही यह घंटी बजेगी, एक कॉलेज के विद्यार्थी दूसरे कॉलेज की टीम से भिड़ेंगे. यह सिलसिला लगभग दो महीने चलने वाला है. दरअसल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में खेल-कूद गतिविधियां शुरू होने वाली हैं.
विश्वविद्यालय की ओर से इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कैलेंडर प्रकाशित कर दिया गया. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद इसे क्रीड़ा प्रभारी प्रो. मनोज कुमार ने जारी किया. इस कैलेंडर के अनुसार 20 सितंबर से 11 नवंबर के बीच विभिन्न महाविद्यालयों में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित होगी.
यूनिवर्सिटी टीम का होगा चयन
20 सितंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लिए खेल टीम चुना जाएगा. भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से संभावित खेल कैलेंडर को देखते हुए पूरे कार्यक्रम को तैयार किया गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि विभिन्न 20 खेलों को इसमें शामिल किया गया है. इनमें महिला और पुरुष टीम तैयार किया जाना है. इसके लिए पटना और नालंदा के विभिन्न कॉलेजों को अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए केंद्र बनाया गया है.
यह है खेल कैलेंडर
जूडो पुरुष एवं महिला : एएन कॉलेज पटना : 20-22 सितंबर
कबड्डी पुरुष : कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस : 23-25 सितंबर
कबड्डी महिला : जेडी वीमेंस कॉलेज: 26-27 सितंबर
शतरंज महिला व पुरुष : जेडी वीमेंस कॉलेज : 29 एवं 30 सितंबर
फुटबॉल महिला व पुरुष : नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ : तीन-चार अक्टूबर
बैडमिंटन पुरुष व महिला : नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ : पांच-छह अक्टूबर
कराटे पुरुष-महिला: बीडी कॉलेज, सात अक्टूबर
मुक्केबाजी पुरुष-महिला : आरकेडी कॉलेज 09-10 अक्टूबर
बास्केटबाल पुरुष-महिला : टीपीएस कॉलेज, पटना : 11-12 अक्टूबर
खो-खो महिला : श्रीअरविंद महिला कॉलेज पटना : 13-14 अक्टूबर
एथलेटिक्स पुरुष-महिला : एएनएस कॉलेज बाढ़ : 26-27 अक्टूबर
क्रिकेट पुरुष-महिला : एएनएस कॉलेज, बाढ़ : 28-31 अक्टूबर
टेबल-टेनिस पुरुष-महिला : आरपीएम कॉलेज , पटना सिटी : 19-20 अक्टूबर
कुश्ती पुरुष-महिला : आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियापुर : तीन-चार नवंबर
शूटिंग पुरुष-महिला : आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियापुर : छह-सात नवंबर
खो-खो पुरुष: एसयू कॉलेज हिलसा, आठ-नौ नवंबर
वॉलीबॉल पुरुष-महिला : आरआरएस कॉलेज, मोकामा : 10-11 नवंबर
.
Tags: Local18, PATNA NEWS, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 18:03 IST