अशोक यादव/कुरूक्षेत्र.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है.मंत्रालय के अनुसार, केंद्र ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल को मंजूरी दे दी है. यह पहल कक्षा 6 से शुरू करके क्रमबद्ध तरीके से शुरू की गई है. बीते शनिवार रक्षा मंत्री ने बताया कि ” नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में काम करेंगे और साझेदारी वाले सैनिक स्कूल के लिए सोसायटी द्वारा तय किए गए रूल्स एड रेगुलेशन का पालन करेंगे”
इसी के चलते कुरुक्षेत्र के जयराम पब्लिक स्कूल के साथ अब मिलकर (public private partnership) सैनिक स्कूल की शुरुआत की जाएगी. जयराम शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अब जयराम संस्थान में भारतीय संस्कृति सभ्यता के साथ-साथ बच्चों को डिफेंस की शिक्षा भी दी जाएगी. ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे हरियाणा में सैनिक स्कूल के लिए उनके संस्थान को चुना गया. इसमें बीएसई शिक्षा के साथ-साथ अलग से डिफेंस की शिक्षा दी जाएगी.
2024 में शुरू होगा आवेदन
इन स्कूलों में सरकार की तरफ से भी कुछ शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे. जो बच्चों को डिफेंस की शिक्षा देंगे, सैनिक स्कूल के लिए बच्चों के आवेदन वर्ष 2024 में शुरू होंगे और पहली बार सिर्फ कक्षा 6 के लिए आवेदन लिए जाएंगे. जयराम विद्यालय की प्रधानाचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह पिछले 2 वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. वह भारत सरकार के इस फैसले के लिए उनकी शुक्रगुजार हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 23:40 IST