रितिका तिवारी/ भोपाल. आज यानी की 5 अक्टूबर को राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की संभावना है. इन इलाकों में एमपी नगर, अशोका गार्डन और बीडीए कॉलोनी भी शामिल है. बिजली की कटौती कुल 3 से 7 घंटों के लिए हो सकती है. जिसमे कुल 5 शिफ्ट में बिजली की कटौती होगी. ये कटौती बिजली मेंटेनेंस के लिए की जा रही है. लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वो बिजली से संबंधित सारे काम समय से पहले ही कर ले. ताकि कटौती के समय उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके पहले भी मेंटेंस के काम के लिए कुछ इलाकों के बिजली की कटौती की गई थी.
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
ईदगाह हिल्स, बवाडियाकला, एमपी नगर, बीडीए कॉलोनी, अशोका गार्डन, सुभाष नगर, जैसे कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी. ये कटौती दिनांक 05 अक्टूबर को की जा रही है. जिसमे अलग अलग शिफ्ट के हिसाब से अलग अलग जगहों की बिजली गुल रहेगी.
बिजली कटौती का समय
– बीडीए कॉलोनी, एमपी नगर, ईदगाह हिल्स, पुलिस कॉलोनी, ईश्वर नगर, सब्जी फार्म, अशोका गार्डन, बवाडिया कला, सुभाष नगर, प्रगति नगर, अमृत कॉम्प्लेक्स और आस पास के इलाकों में सुबह 9 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक बिजली की कटौती की जायेगी.
– दूसरी शिफ्ट सुबह के 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक की रहेगी जिसमे वाजपाई नगर मल्टी और आस पास के इलाकों की बिजली गुल रहेगी.
– तीसरी शिफ्ट सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक की रहेगी, जिसमे अंबेडकर नगर, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, अन्ननापूर्ण कॉम्प्लेक्स , एमपी नगर जोन 2, आर्य भवन और आस पास के इलाकों की बिजली नहीं रहेगी.
– चौथे शिफ्ट में सुबह के 10 से दोपहर 1 तक के लिए रीगल कॉलोनी और आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
– पांचवी शिफ्ट सुबह के 8 बजे से ले कर 10 बजे तक की रहेगी. इन दो घंटे एमपी नगर जोन 1, 2, के साथ साथ आर्य भवन और मीरा कॉम्प्लेक्स और उनके आस पास की जगहों की बिजली गुल रहेगी.
.
Tags: Bhopal news, Hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 08:00 IST