Poorvottar Lok: China की सीमा के पास भारत ने बनाकर खड़ा कर दिया फाइव स्टार होटल, हिमंत ने जातिवादी पोस्ट को लेकर मांगी माफी

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई (पूरब से पश्चिम) तक ‘भारत न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी। असम के तिनसुकिया जिले में राज्य पुलिस और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान में उल्फा (आई) के दो खूंखार उग्रवादियों को पकड़ लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को त्रिपुरा में खोवाई-हरिना सड़क के 135 किलोमीटर लंबे हिस्से के चौड़ीकरण को अपनी मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना में 2,486.78 करोड़ रुपये का निवेश होगा।  

अरुणाचल प्रदेश

असम के तिनसुकिया जिले में राज्य पुलिस और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान में उल्फा (आई) के दो खूंखार उग्रवादियों को पकड़ लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि दोनों उग्रवादियों की पहचान यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के स्वयंभू सार्जेंट मेजर बिबेक असोम और मृगेन असोम के रूप में की गई है, जिन्हें असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर फेनेंग से पकड़ा गया। 

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को चीन की सीमा के करीब 10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर राज्य के पहले पांच सितारा होटल विवांता तवांग का उद्घाटन किया। होटल में 80 कमरे और सुइट हैं। खांडू ने कहा कि अरुणाचल में पर्यटन को अब विवांता तवांग के रूप में एक प्रतिष्ठित और आधुनिक सुविधा मिल गई है।

असम 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने सोशल मीडिया मंच पर जातिवादी टिप्पणी वाला एक पोस्ट अपलोड करने पर माफी मांगी है और कहा है कि उनकी टीम ने भगवद् गीता के श्लोक का ‘अशुद्ध अनुवाद’ किया है। शर्मा ने बृहस्पतिवार रात को ‘एक्स’ और फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हर दिन सुबह भगवद् गीता का एक श्लोक अपलोड करते हैं जो अब तक 668 श्लोक हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हाल में मेरी टीम के एक सदस्य ने अठारहवें अध्याय के 44 वें श्लोक को गलत अनुवाद के साथ पोस्ट कर दिया। जैसे ही मेरे संज्ञान में यह गलती आयी, मैंने तुरंत उस पोस्ट को हटा दिया… यदि हटाये गये इस पोस्ट से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं हृदय से माफी मांगता हूं।’’

मणिपुर

कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई (पूरब से पश्चिम) तक ‘भारत न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी। पार्टी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आयोजित की जाने वाली यह यात्रा 67 दिन में 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर गुजरेगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मणिपुर से प्रस्तावित ‘भारत न्याय यात्रा’ को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं वे न्याय का ‘ढोंग’ कर रहे हैं।

त्रिपुरा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को त्रिपुरा में खोवाई-हरिना सड़क के 135 किलोमीटर लंबे हिस्से के चौड़ीकरण को अपनी मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना में 2,486.78 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 

मेघालय

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि उनकी सरकार गणमान्य व्यक्तियों (वीआईपी) की आवाजाही के लिए दोहरे इंजन वाले हेलीकॉप्टर को किराये पर लेने की योजना बना रही है। वीआईपी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू में तीन महीने के लिए वैध है। 

मिजोरम

मिजोरम सरकार ने राज्य में अपराधों की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सामान्य मंजूरी प्रदान की है। बृहस्पतिवार को जारी की गयी अधिसूचना में राज्य सरकार ने कहा, ‘‘दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन अधिनियम, 1946 की धारा छह द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मिजोरम सरकार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन के सदस्यों को मिजोरम में अपराधों की जांच के लिए शक्तियां और अधिकारक्षेत्र प्रदान करने की मंजूरी देती है।’’ 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *