भारत का मनमोहक पूर्वोत्तर जिसे हम सेवन सिस्टर्स के नाम से भी जानते हैं, अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं और हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में मशहूर पूर्वोत्तर से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं और समाचार इस कार्यक्रम के जरिये हम आपके समक्ष रखेंगे।
Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। India का खूबसूरत पूर्वोत्तर जिसे रोजाना सूर्य अपनी रोशनी से सबसे पहले जगमग करता है। भारत का मनमोहक पूर्वोत्तर जिसे हम सेवन सिस्टर्स के नाम से भी जानते हैं, अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं और हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में मशहूर पूर्वोत्तर से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं और समाचार इस कार्यक्रम के जरिये हम आपके समक्ष रखेंगे।
असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सरकार एक अक्टूबर से राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) 1958 को पूरी तरह से हटाने के लिए केंद्र से सिफारिश करेगी। शर्मा ने शुक्रवार देर रात कहा कि राज्य की सुरक्षा स्थिति में सुधार को देखते हुए मंत्रिमंडल ने राज्य के बाकी आठ जिलों से अफस्पा को हटाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, अंतिम फैसला भारत सरकार लेगी।’’ अफस्पा के तहत सुरक्षाबलों को कोई वारंट दिए बगैर किसी को भी गिरफ्तार करने तथा अभियान चलाने का अधिकार है और साथ ही अगर वे किसी को गोली मार देते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी तथा मुकदमे से भी छूट मिल जाती है।
इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल करने और विवाह की कानूनी उम्र का उल्लंघन करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराने के वास्ते असम पंचायत कानून के कुछ प्रावधानों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। शर्मा ने शुक्रवार रात को यहां बताया कि संशोधित प्रावधानों में जिला परिषद, आंचलिक परिषदों और गांव पंचायतों के लिए निर्वाचन क्षेत्र का आकार तय करने के वास्ते जिला परिसीमन आयोग गठित करना भी शामिल होगा।
इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सनातन धर्म के खिलाफ द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे हिंदू और सनातन के खिलाफ ‘साजिश का सरगना’ करार दिया। उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि इस तरह की चीजों का विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें नष्ट किया जाना चाहिए। हिमंत विश्व शर्मा ने एक समारोह से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि के हालिया बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हिंदुत्व के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रही है।
केंद्र की ‘श्री अन्न’(मिलेट्स) को बढ़ावा देने की नीति के तहत असम राइफल्स के जवान अपने आहार में धीरे-धीरे चावल और गेंहू की मात्रा कम कर रहे हैं और इनके स्थान पर रेशों की उच्च मात्रा से युक्त एवं स्वास्थ्यवर्धक ‘श्री अन्न’ को भोजन में शामिल कर रहे हैं। बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी.नायर ने यह जानकारी दी। असम राइफल्स के महानिदेशक ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल ने अपने राशन में 10 प्रतिशत ‘मोटे अनाज’ को शामिल किया है।
असम में बाढ़ की स्थिति में सोमवार को सुधार हुआ और कोई भी नया क्षेत्र जलमग्न नहीं हुआ जबकि प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 80,000 हो गई। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 18 बनी हुई है क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति की मौत नहीं हुई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि आठ जिलों में बाढ़ से 79,060 लोग प्रभावित हैं।
अरुणाचल प्रदेश
सीमा विवाद हो या फिर ब्रह्मपुत्र नदी (यरलुंग त्संगपो) पर बड़ा बांध बनाने का मामला, चीन (China) अपनी कुटिल चालों से भारत को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे तिब्बत (Tibet Region) में यरलुंग त्संगपो नदी पर 60,000 मेगावॉट बिजली पैदा करने की क्षमता का ‘सुपर डैम’ बनाने का फैसला किया है. दरअसल, जिस यरलुंग त्संगपो (Yarlung Tsangpo) नदी पर यह बांध बनाया जा रहा है,वो मेडोग बॉर्डर पर है. यह जगह अरुणाचल के बिल्कुल करीब है, जहां से ये नदी भारत में प्रवेश करती है.भारत की चिंता यह है कि इस बांध के बनने से चीन, ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) के प्रवाह को नियंत्रित कर सकता है. यरलुंग त्संगपो नदी, तिब्बत से होकर अरुणाचल प्रदेश और फिर असम में प्रवेश करती है और ब्रह्मपुत्र में मिल जाती है. अरुणाचल प्रदेश में इस नदी का नाम सियांग है जबकि असम में इसे ब्रह्मपुत्र कहा जाता है. ब्रह्मपुत्र पर चीन के सुपर डैम बनाने की योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि वह सभी घटनाक्रमों पर नजर जमाए हुए है।
मणिपुर
मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में शुक्रवार को अलग-अलग झड़पों और गोलीबारी की घटनाओं में महिलाओं सहित लगभग 50 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इन झड़पों और गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के अनुसार, प्रतिद्वंद्वी सशस्त्र समूहों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में 11 नागरिक गोली लगने से घायल हो गए. जैसे ही गोलीबारी की खबर सोशल मीडिया पर फैली, थौबल और काकचिंग जिलों से सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पल्लेल की ओर दौड़ पड़े. असम राइफल्स के जवानों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद आंदोलनकारी लोगों ने पथराव कर दिया.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) के मेंबर्स को मणिपुर सरकार की ओर से दर्ज FIR मामले में राहत दी है। 6 सितंबर को अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट 11 सितंबर से इस पर विस्तार से सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने मणिपुर पुलिस को निर्देश दिए- तब तक एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ कोई एक्शन न लें। एडिटर्स गिल्ड 6 सितंबर को मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, EGI ने कोर्ट से दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मामले पर सुनवाई की।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शनिवार को मणिपुर का दौरा नहीं करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तंज करते हुए कहा कि हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने से ज्यादा उनकी छवि मायने रखती है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने एक्स पर लिखा, “मैंने विश्व इतिहास में कभी ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा, जिसने अपने ही देश में संघर्ष क्षेत्र का दौरा करने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उनकी छवि शांति बहाल करने से ज्यादा मायने रखती है।” मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में शुक्रवार को अलग-अलग झड़पों और गोलीबारी की घटनाओं में महिलाओं सहित लगभग 50 लोग घायल हो गए। मणिपुर पुलिस के अनुसार, प्रतिद्वंद्वी सशस्त्र समूहों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में 11 नागरिक गोली लगने से घायल हो गए।
त्रिपुरा
उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित कुल छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों की शुक्रवार को हुई घोषणा के बाद भाजपा के हिस्से में तीन सीटें जबकि विपक्षी दलों के खाते में चार सीटें आयी हैं। वहीं समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की घोसी सीट बचाने में कामयाब रही है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में शामिल कांग्रेस, झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा), तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के हिस्से में एक-एक सीटें आयी हैं। विपक्षी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में घोसी और झारखंड की डुमरी विधानसभा सीटों पर जीत का स्वाद चखा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बक्सनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को दोनों सीट पर भाजपा की जीत पर सवाल खड़े किए। माकपापोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि हम वाम मोर्चे द्वारा उठाई गई आशंकाओं का समर्थन करते हैं और उपचुनाव के परिणामों को रद्द करने तथा कड़ी निगरानी में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को दोहराते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बक्सनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को भारी अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के तफ्फजल हुसैन ने बक्सनगर सीट पर 30,237 मतों से जीत दर्ज की। इस सीट पर करीब 66 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं। हुसैन को 34,146 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मिजान हुसैन को 3,909 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने धनपुर सीट पर 18,871 मतों से जीत दर्ज की।
मिजोरम
मिजोरम पुलिस ने राज्य में दो स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक मात्रा में हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सेरछिप से मंगलवार को 915 ग्राम हेरोइन जब्त की और प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में असम के चार और त्रिपुरा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के दो वाहन भी जब्त कर लिए। अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य अभियान के तहत पुलिस ने सइतुआल जिले में सोमवार को 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।
नागालैंड
कांग्रेस ने गुरुवार को विश्वास जताया कि प्लास्टिक गुट इंडिया के समर्थन वाली पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि ज्यादातर नागरिकों का विचार है कि पार्टी के लोगों को राहत मिले। “जीवनयापन की लागत में वृद्धि ने पूरे देश में लोगों को प्रभावित किया है।” ज्यादातर नागरिकों का मानना है कि यह कांग्रेस ही है जो लोगों को राहत दे सकती है,” उने ने कहा, ”भारत, 26 नागरिकों के नेताओं द्वारा 2024 का आम चुनाव लड़ने के लिए घोषित मोर्चा अगली सरकार बनाएगा.” नागालैंड के संबंध में, थेनुओ ने कहा कि एक बार जब भारत, जिसमें कांग्रेस भी एक भागीदार है, लोकसभा चुनाव जीतती है, तो पार्टी राज्य में भी सत्ता में वापस आ जाएगी।
मेघालय
मेघालय में भाजपा विधायकों ए. एल. हेक और सनबोर शुल्लई ने गैर-जनजातियों द्वारा व्यापार करने का पक्ष लेते हुए पारंपरिक दरबार प्रणाली का उल्लंघन किया है जिससे पार्टी को पूर्वोत्तर राज्य में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। विधायकों के इस कदम की सामाजिक संगठनों ने भी आलोचना की है।