Poonam Pandey: जिंदा है अभिनेत्री पूनम पांडे… अन्नू अवस्थी ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, दिया ये बयान

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : शुक्रवार को दिनभर बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर सुर्खियों में बनी रही. सुबह जब सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट द्वारा उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर सामने आई तो हर कोई दंग रह गया. अभिनेत्री की मौत की खबर पर सितारों और फैंस का विश्वास करना मुश्किल हो रहा था. पूनम पांडे की मौत का संबंध सीधे कानपुर से जोड़ दिया गया और कहा गया कि पूनम कानपुर की रहने वाली है और वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली है और कानपुर में ही उनका अंतिम संस्कार भी होगा.

हालांकि, अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है. पूनम पांडे जीवित हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक वीडियो साझा करते हुए किया. पूनम ने वीडियो शेयर कर अफवाह फैलाने की वजह बताई है. उन्होंने कहा, ‘सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन इससे कई महिलाओं की जान जा चुकी है, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचाव किया जा सकता है. उन लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मैने ये अफवाह उड़ाई थी.

आपने फैंस की भावनाओं को आहत किया
कानपुर के रहने वाले हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने पूनम पांडे के इस कांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरीके का पब्लिसिटी स्टंट करना बेहद गलत है. आप लोगों की भावनाओं के साथ मजाक कैसे कर सकते हैं. चर्चा में बने रहने के लिए इस तरीके की हरकत बेहद घिनौनी है. आपने फैंस की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने कहा कि जब सुबह यह खबर आई तो हर कोई आहत था कि आखिर कैसे इतनी कम उम्र की अभिनेत्री की मौत हो गई लेकिन अब पूरे देश के लोग बेहद गुस्से में हैं और लगातार फैंस इनको अनफॉलो कर रहे हैं.

जिंदा रहने का अब कोई महत्व नहीं
अन्नू अवस्थी ने अपने मजाकिया अंदाज में बताया कि जिस प्रकार से उन्होंने अपनी जीवन के समाप्त होने की झूठी सूचना दी थी उस प्रकार अब इनके जिंदा रहने का कोई महत्व नहीं रह गया है. वहीं कानपुर से उनका नाम जोड़ने पर उन्होंने कहा कि कानपुर में पांडे बहुत है और मुंबई में भी पांडे बहुत है इसीलिए कानपुर से इसका नाम जोड़ गया था. जबकि पूनम पांडे का न तो परिवार न ही कोई दूर का रिश्तेदार तक कानपुर से है. यह सब फर्जी अफवाहें थी.

फैंस की भावनाओं के साथ खेलना गलत
अन्नू अवस्थी ने कहा कि पूनम पांडे ने चर्चा में आने के लिए अपने कपड़े उतारने तक की बात कह दी थी. लेकिन यह उनकी नहीं जिंदगी है वह जैसा करना चाहती हैं कर सकती हैं लेकिन इस प्रकार से अपनी मौत का झूठा खेल खेलना फैंस की भावनाओं के साथ खेलने जैसा है. लोगों की इससे भावनाएं आहत हुई है. पूरा देश इस घटना से शर्मसार है.

Tags: Kanpur news, Local18, Poonam Pandey, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *