कराची. पाकिस्तान में मंहगाई की मार से हाहाकार मचा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अगस्त की शुरुआत में बिजली के बढ़े हुए दामों को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन पूरे पाकिस्तान में जंगल की आग की तरह फैल गया है. कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है. बिजली के बिल महीने की पगार से भी ज्यादा के आ रहे हैं. पीओके में मस्जिद के लाउडस्पीकरों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों से अपने बिलों का भुगतान नहीं करने का आग्रह किया गया है.
लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर को एक आपातकालीन बैठक आयोजित करने और 48 घंटे में रास्ता निकालने के लिए मजबूर कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा तीन अरब डॉलर के वित्तीय सहायता पैकेज को मंजूरी देते समय लगाई गई कड़ी शर्तों के कारण पाकिस्तान कमरतोड़ महंगाई की चपेट में है. बिजली के शुल्क में वृद्धि ने समस्याओं को बढ़ा दिया है, और पाकिस्तान में लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
पूरे पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन
हालांकि पाकिस्तान के हर कोने में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों की शिकायत है कि उनके इलाके में 4,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन उन्हें अभी भी कोई राहत नहीं मिलती है. पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र के निवासी स्थानीय बिजली कटौती की भी शिकायत कर रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इतिहासकार अम्मार अली जान ने बताया कि पाकिस्तान के लोग बिजली के बिलों पर विरोध के माध्यम से समाज में कई संकटों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
बिजली के बिल लोगों की आय से अधिक
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लेकर कराची से लेकर खैबर तक विरोध प्रदर्शन के फैलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि बिजली के बिल अब उनकी मासिक आय का 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक खत्म हो रहे हैं. एआरवाई न्यूज के अनुसार, विरोध प्रदर्शन पूरे पाकिस्तान में फैल गया है और हर दिन अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. कराची में लोगों ने शिकायत की कि उन्हें जो बिल भेजे जा रहे हैं, वे उनके वेतन से अधिक हैं.
पेशावर और रावलपिंडी में सड़कों पर उतरे लोग
पेशावर और रावलपिंडी में लोग सड़कों पर उतर आए और कहा कि वे ‘अब इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे. दोनों शहरों में प्रदर्शनकारियों ने बाजार चौराहों पर अपने बिजली के बिल जलाए. नेशनल इक्वलिटी पार्टी जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और लद्दाख (एनईपी, जेकेजीबीएल) के अध्यक्ष सज्जाद राजा ने लोगों द्वारा अपने बिजली के बिल जलाने का एक वीडियो भी साझा किया. गुजरांवाला में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गुजरांवाला इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के कार्यालय को घेर लिया. नारोवाल, अटक, सरगोधा और हरिपुर सहित अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए.
अदनान खान यूसुफजई ने एक्स पर एक बिल साझा किया, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे उनसे 308 यूनिट बिजली के लिए पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 14,409 रुपये लिए गए थे.
.
Tags: Karachi news, Pakistan news, PoK, World news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 19:00 IST