सबसे पहले बात करते हैं क्रिकेट की. भारत ने कम स्कोर वाले दूसरे टी20 इंटनेशनल मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड पर छह विकेट से रोमांचक जीज दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज़ का तीसरा व निर्णायक मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेले गए, दूसरे टी20 आई मैच में भारत को जीत के मिले मात्र 100 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत-मशक़्क़त करनी पड़ी. जब टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य हासिल किया, तो उस समय मैच की मात्र एक गेंद ही फेंकी जाना बाकी थी.
इस दौरान भारत ने चार विकेट भी खोए. सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया. सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक नाबाद 26 रन बनाए. ईशान किशन ने 19 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी के समक्ष निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी.
यह न्यूज़ीलैंड का भारत के खिलाफ टी20 आई में सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए. माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने 14-14 रनों का योगदान दिया. फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने 11-11 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह दो विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कोई छक्का नहीं लगा. बिना छक्का लगे दोनों पारियों को मिलाकर कुल 239 गेंदें फेंकी गईं जो अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक है. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में बिना छक्के के 238 गेंदें फेंकी गई थीं.
भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतकर नया इतिहास रच दिया. रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचफेस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए विश्वकप के खिताबी मुकाबले में भारतीय बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्वकप पर क़ब्ज़ा किया. टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज़ी के समक्ष इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17 ओवर और 1 गेंद में में सिर्फ 68 रनों पर ही सिमट गई. इग्लैंड की ओर से रेयान मैक्डोनाल्ड ने सबसे अधिक 19 रन बनाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने 2-2 विकेट चटकाए. मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा को 1-1 विकेट लेने में सफलता मिली.
जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य भारत ने मैच की 36 गेंदें बाकी रहते ही मात्र 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम इंडिया ने पाॅवरप्ले के दौरान 6 ओवरों में 30 रन बनाकर जीत की नींव रख दी. जी.त्रिषा 24 रन, सौम्या तिवारी नाबाद 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा की 15 रनों की अहम पारियों की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पूरे देश में जश्न के साथ टीम इंडिया की स्वर्णिम उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
डोमेस्टिक क्रिकेट की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू हो रहे हैं. कोलकाता में पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल और झारखंड, राजकोट में दूसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र और पंजाब. बंगलुरू में तीसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक और उत्तराखंड और इंदौर में चैथे क्वार्टर फाइनल मैच में मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच 8 से 12 फरवरी तक और खिताबी मुकाबला 16 से 20 फरवरी तक खेला जाएगा.
हाॅकी
जर्मनी ने तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. जर्मनी ने भुवनेश्वर में खेले गए हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के संघर्षपूर्ण व रोमांचक खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हराकर लगातार दूसरी बार बेल्जियम के वर्ल्ड कप जीतने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में विजेता का फैसला हुआ, जिसमें निर्णायक समय में जर्मनी ने बाज़ी मार कर 17 साल बाद हॉकी विश्व कप पर एक बार फिर क़ब्जा़ किया. इसी के साथ जर्मनी तीन बार विश्वकप जीतने वाली टीमों में शामिल हो गई है. जर्मनी ने इससे पहले 2002 और 2006 खिताब जीता था. इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी.
टेनिस
वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीत लिया है. मेलबोर्न में रविवार को 2 घंटे और 56 मिनट तक चले पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को सीधे सेटों में को 6-3, 7-6 और 7-5 से हराकर एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी. इस जीत के साथ ही जोकोविच अब राफेल नडाल के बाद 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 10 बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के अलावा 7 बार विंबलडन, 3 बार यूएस ओपन और 2 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है. ये खिताबी मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही जोकोविच एटीपी रैंकिंग में विश्व के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल का खिताब बेलारूस की एरिना सबालेंका ने जीता. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में 24 वर्षीय सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रायबाकिना से पहला सेट गंवाने के बाद भी 2 घंटे 28 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में रायबाकिना पर 4-6, 6-3 और 6-4 से रोमांचक जीत दर्ज की. विंबलडन चैंपियन रायबाकिना भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेल रही थीं.
और अंत में, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन मध्यप्रदेश की मेजबानी में किया जा रहा है. पहली बार मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेजबान टीम इस बार खेलो इंडिया के सभी 27 खेल में भागीदारी कर रहा है. न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.