PO की नौकरी को बोला गुडबाई, खेती को लगाया गले, सालाना कमाई जान फटी रह जाएंगी आखें

मो.महमूद आलम/नालंदा: आजकल क्या हुआ है लोग रिस्क लेने से बिल्कुल पीछे नहीं रह रहे हैं. इसका पॉजिटिव परिणाम भी सामने आ रहा है. बहुत से युवा अब सरकारी और प्राइवेट नौकरी छोड़ खेती से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही एक युवा नालंदा जिला के आलोक हैं, जिन्होंने एसबीआई के बैंक पीओ की नौकरी को ठुकरा कर खेती को चुना और आज अपने निर्णय को सही साबित कर दिखाया है. आलोक केले के साथ कई तरह के फूल की बागवानी कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

जिला मुख्यालय बिहार शरीफ से 7 किमी दूर स्थित मेघी नगमा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के पुत्र आलोक ने 2011 में स्नातक की पढ़ाई भूगोल विषय से कंप्लीट कर, परिजनों के आदेश पर बैंकिंग की तैयारी कर 2016 में एसबीआई में बैंक पीओ के पद पर नौकरी निकाल लिया. लेकिन बिजनेस के जुनून ज्वाइनिंग छोड़कर खेती शुरू कर आज अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. नालंदा जिले में केले की खेती पहली बार हुई है, जिसमें अच्छा खासा पैदावार हुआ और उम्मीद है कि बाजार में इसकी कीमत अच्छी होगी.

60 हजार खर्च और 1.50 लाख का फायदा
केले की खेती की शुरुआत इसी साल एक बीघा में लीज की जमीन पर लेकर किया है, जिसमें 700 पौधा लगाया, जो G-9 वैरायटी का है. जिसमें कुल मिलाकर ₹60 हजार खर्च आया है. जिसके 90% पेड़ में बढ़िया फल आया है. जिससे डेढ़ लाख रुपए के करीब फायदा होने की उम्मीद है. एक पौधा 15 से 16 दर्जन केला होता है, जिसे ₹30 दर्जन बेचा जाता है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि केले की खेती की जानकारी यूट्यूब के जरिए देखा फिर शुरू किया. एक बार महाराष्ट्र के जलगांव जाने का मौका मिला तो वहां केले की वैरायटी की जानकारी ली. अगर इस तरह केले का फल आता रहा तो आगे इसकी वृहद पैमाने पर केले की खेती करेंगे.

इन खेती में आजमा रहे हैं हाथ
नौकरी छोड़ने के बाद पिता के साथ मिलकर जरवेरा फूल और शिमला मिर्च की अलग-अलग वैरायटी को उपजाया. उसके बाद महाराष्ट्र घूमने गया तो वहां केले की खेती देखी. फिर 20 कट्ठा जमीन यानी एक बीघा में इसकी खेती शुरु की. इस साल सिर्फ केले से 1.50 लाख रुपए कमाया है. इसके अलावा अन्य चीजों की खेती से 4 से 5 लाख कमाता है. आलोक पिता के साथ जरवेरा फूल, विभिन्न प्रकार की सब्ज़ी, शिमला मिर्च की खेती करते आए हैं. जबकि इस बार गुलाब के फूल की 5 वैरायटी और केले की शुरुआत की है.

Tags: Bihar News, Local18, Nalanda news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *