PNB Q1 Results: बैंक की कुल आय में 34.2% की बढ़ोतरी, NPA का आंकड़ा भी कम

पंजाब नैशनल बैंक का क्वार्टर रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें बैंक को 307 फीसदी का  शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है. बैंक ने बुधवार को जून 2023 को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉपिट में 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,255.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 26 Jul 2023, 05:16:29 PM
pnb

पीएनबी बैंक (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

पंजाब नैशनल बैंक का क्वार्टर रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें बैंक को 307 फीसदी का  शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है. बैंक ने बुधवार को जून 2023 को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉपिट में 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,255.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है.  बैंक ने पिछले साल इसी तिमाही में 308.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. इस क्वार्टर में मार्च तिमाही यानी वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के 1,158.61 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट में 8.3 फीसदी का लाभ हुआ है. जून तिमाही में बैंक की कुल आय 34.2 फीसदी बढ़कर 28,579.27 करोड़ रुपये हो गई.पिछले साल से 7 करोड़ रुपये अधिक की आय हुई है. यानी बीते साल 21,294.03 करोड़ रुपये की आय हुई थी. 

एनपीए की संख्या में भी कमी

बैंक ने तिमाही रिजल्ट जारी होने के बाद यह भी बताया कि एनपीए की संख्या में भी कमी आई है. जून तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घटकर 7.73 फीसदी पर पहुंच गई है. जो कि पिछली तिमाही में 8.74 प्रतिशत थी. पिछले साल की जून तिमाही की बात करें तो सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 11.27 फीसदी था.उससे घटकर करीब 4 फीसदी की कमी आई है. सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति 7. 73 फीसदी हो गया है. जून तिमाही में पीएनबी का शुद्ध एनपीए घटकर 1.98 फीसदी पर पहुंच गया है. जो पिछली तिमाही में 2.72 फीसदी था. पिछले साल जून तिमाही में नेट एनपीए  4.28 फीसदी था.

यह भी पढ़ें: भारत में अगले साल खाने-पीने के सामान और होंगे महंगे! महंगाई बढ़ने की ये हैं मुख्य वजह

बीते महीने पीएनबी बैंक ने कहा था कि कारोबार को फंड देने के लिए  Basel III compliant Tier-II से 3,090 करोड़ रुपये जुटाए हैं. PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि प्रति वर्ष 7.74 प्रतिशत का कूपन रेट होगा. इससे पहले राइट्स इश्यू के जरिए अपनी भूटान सहायक कंपनी ड्रुक पीएनबी बैंक लिमिटेड  में 72.82 करोड़ रुपये लगाने का ऐलान किया था. 




First Published : 26 Jul 2023, 05:14:21 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *