PNB, केनरा बैंक और एशियन पेंट के Q2FY24 रिजल्ट: पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 327% बढ़ा, एशियन पेंट का प्रॉफिट ₹1,232 करोड़

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के दो पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के साथ एशियन पेंट ने आज यानी 26 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही ( Q2FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर क्वार्टर में PNB का मुनाफा सालाना आधार पर 327% बढ़कर ₹1,756.13 करोड़ हो गया है।

पिछले साल के Q2 में यह ₹411.27 करोड़ था। वहीं इस साल के पहले क्वार्टर यानी अप्रैल-जून में यह ₹1,255.41 करोड़ रहा था। केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% बढ़कर ₹3,606 करोड़ हो गया है। इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल के दूसरे क्वार्टर के मुकाबले 19% बढ़कर ₹8,903 करोड़ हो गया है।

वहीं पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट लिमिटेड का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 53.31% बढ़कर ₹1,232.39 करोड़ हो गया है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में यह ₹803.83 करोड़ था। हालांकि Q1FY24 के मुकाबले इसमें 21.74% की कमी हुई है। अप्रैल-जून क्वार्टर में यह ₹1,574.84 करोड़ था।

PNB का नेट NPA एनुअली 2.33% कम हुआ
पंजाब नेशनल बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 20% बढ़कर ₹9,923 करोड़ हो गया है। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹8,270.7 करोड़ था। इस दौरान बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट सालाना आधार पर 2.33% कम होकर 1.47% यानी ₹13,114.12 करोड़ हो गया है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर के Q2 में 3.8% था।

जबकि बैंक का ग्रॉस NPA 6.96% यानी ₹65,563.12 करोड़ रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर के मुकाबले 3.52% कम हुआ है। Q2FY23 में यह 10.48% था। वहीं इस वित्त की पहली तिमाही में यह 7.73% था।

आज यानी 26 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 0.86% बढ़कर 70.10 रुपए पर बंद हुए।

आज यानी 26 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 0.86% बढ़कर 70.10 रुपए पर बंद हुए।

केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 8,903 करोड़ रुपए हुई
केनरा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII पिछले साल के दूसरे क्वार्टर के मुकाबले 19% बढ़कर ₹8,903 करोड़ हो गया है। इस दौरान बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 4.76% रहा है। यह पिछले साल के Q2 के 6.37% के मुकाबले 1.61% कम हुआ है।

जबकि नेट NPA भी पिछले साल के 2.19% से 0.78% कम होकर 1.41% रह गया है। Q2FY24 में कंपनी का डिपॉजिट पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 8.22% बढ़कर ₹11.43 लाख करोड़ हो गया है। वहीं डोमेस्टिक एडवांस भी 12.59% बढ़कर ₹8.78 लाख करोड़ हो गया है।

बैंक का रिटेल पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 10.56% की बढ़ोतरी के साथ 1.48 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। केनरा बैंक का हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो 88,564 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें Q2FY23 के मुकाबले 12.32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आज (26 अक्टूबर) केनरा बैंक के शेयर 1.77% बढ़ोतरी से साथ 360 रुपए पर बंद हुए।

आज (26 अक्टूबर) केनरा बैंक के शेयर 1.77% बढ़ोतरी से साथ 360 रुपए पर बंद हुए।

एशियन पेंट का रेवेन्यू Q1FY24 के मुकाबले Q2 में 7.66% कम हुआ
हालांकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जुलाई-सितंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर प्लैट देखने को मिला है। इस दौरान यह 0.24% की मामूली बढ़त के साथ 8478.57 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल यह 8,457.57 करोड़ रुपए था। वहीं पहले क्वार्टर की तुलना में दूसरे क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 7.66% कम हुआ है। पहले क्वार्टर में यह 9,182.31 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने 5.15 रुपए प्रति शेयर के डिवीडैंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इंटरनेशनल बिजनेस 806 करोड़ रुपए से 3.9% गिरकर 775 करोड़ रुपए रह गया है। इसके अलावा कंपनी का किचन बिजनेस सेल Q2FY24 में 117.8 करोड़ रुपए से 17.9% गिरकर 96.8 करोड़ का रह गया है।

आज यानी 26 अक्टूबर को एशियन पेंट के शेयर 3.59% गिरकर 2951 रुपए पर बंद हुए।

आज यानी 26 अक्टूबर को एशियन पेंट के शेयर 3.59% गिरकर 2951 रुपए पर बंद हुए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *