PM Modi Varanasi Visit| पीएम के स्वागत के लिए तैयार की गई 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां, की जाएगी पुष्पवर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 दिसंबर को दौरा करने पहुंच रहे है। इस दौरे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने वाला ये रोड शो बेहद खास होने वाला है, जिसमें कार्यकर्ता जगह जगह पुष्प वर्षा करते दिखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा करने के लिए कुल 25 क्विंटल पंखुड़ियों का इतंजाम किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे और रोड शो के लिए जिला प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट पर काशी तमिल संगम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वो 17 और 18 दिसंबर को काशी के घाट पर मौजूद रहेंगे। काशी में दो दिनों के प्रवास के दौरान पहले दिन प्रधानमंत्री का रोड शो प्रस्तावित है। इसके साथ ही मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कर उनका फीडबैक भी हासिल करेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उनका अगला पड़ाव स्वर्वेद मंदिर होगा जिसका उन्हें लोकार्पण करना है। अंत में वो सेवापुरी विधानसभा पहुचेंगे और आगामी चुनावों का आगाज करेंगे।

बता दें कि हाल ही में तीन दिसंबर को तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व का धन्यवाद देने के लिए शानदार स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बनारस बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी ने पीएम मोदी के स्वागत की शानदार तैयारी की है। पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में गुलाब की पंखुड़ियों से बरसात होगी और रोड शो के रास्ते में 5000 से अधिक बैनर लगाए गए है।

जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को दो वर्ष का समय बीत चुका है। इस खास और ऐतिहासिक मौके पर अलग अलग भव्य आयोजन किए गए थे। इस दौरान पूरा धाम रौशनी से जगमगा उठा था। गंगा नदी और इसके घाटों से लेकर पूरे मंदिर चौक, और मंदिर परिसर को शानदार तरीके से सजाया गया था।

विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था। इस दौरान उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों और नौ उपमुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया था। इस लोकार्पण कार्यक्रम के बाद ही काशी विश्वनाथ का नया स्वरूप भक्तों का मन मोहने सामने आया था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *