पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुलंदशहर से भाजपा के लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज करेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी उन्होंने बुलंदशहर से ही चुनावी बिगुल फूंका था। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पीएम की पहली रैली है। इसके लिए राम मंदिर आंदोलन में नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कर्मभूमि को चुना गया है।
इसके पीछे भाजपा का मकसद राम मंदिर से अपने पक्ष में बने माहौल को चुनाव तक बनाए रखना माना जा रहा है। रैली के लिए तारीख भी खास मकसद से रखी गई है। 25 जनवरी को युवा मतदाता दिवस है। रैली से पहले मोदी युवाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। भाजपा ने रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं और महिला मतदाताओं को लाने पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi Rally: मेरठ के 25 हजार कार्यकर्ता करेंगे शिरकत, रैली में गईं रोडवेज की 126 बसें, संचालन रहेगा प्रभावित