जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर आएंगे. वे यहां 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती पर 100 करोड़ की लागत से बने स्मारक के शिलान्यास का आवरण करेंगे. वे तीन बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे. यहां उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी की टीम पूरे शहर में फैल गई है. प्रशासन ने 5 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक शहर को नो फ्लाइंग जोन बना दिया है. पीएम मोदी के दौरे के शेड्यूल के मुताबिक, वे दोपहर 1:10 बजे जयपुर से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
दोपहर 2:50 बजे उनका जबलपुर के डूमना एअरपोर्ट पर आगमन होगा. दोपहर 3:10 बजे वे सभा स्थल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी सभा स्थल गैरिसन ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शाम 5:10 बजे जबलपुर से दिल्ली रवाना होंगे.
.
Tags: Narendra modi
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 08:26 IST