पीएम मोदी आज बिहार के बेतिया पहुंचे हैं, जहां वो राज्य को 12800 करोड़ की सड़क, गैस और आईटी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही मोदी 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे. बेतिया में जन संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, बिहार ने आजादी की लड़ाई में प्राण फूंका है. पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि, बिहार ने देशभर का नेतृत्व किया है.