PM Modi Birthday । शाहरुख, अक्षय, सलमान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi Birthday

Prabhasakshi

अक्षय कुमार ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो नरेन्द्र मोदी जी। साल-दर-साल हमें प्रेरणा देते रहें। आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।’’ सलमान ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मशहूर हस्तियों ने प्रधानमंत्री को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। शाहरुख खान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका दिन आनंदमय हो। आप काम से समय निकालकर थोड़ा मजा भी करें। शुभकामनाएं।’’

अक्षय कुमार ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो नरेन्द्र मोदी जी। साल-दर-साल हमें प्रेरणा देते रहें। आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।’’ सलमान ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’ मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री को अनुकरणीय नेता करार दिया। हेमा मालिनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मोदी जी आधुनिक दुनिया में एक प्रकाशस्तंभ के रूप में खड़े हैं और विश्व के सभी नेता उनकी ओर देख रहे हैं।’’

मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर प्यार और शुभकामनाएं।’’ अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं।’’ अभिनेता अजय देवगन, अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन और अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *