PM Modi Ayodhya: अयोध्यावासियों के पास मोदी को ‘रिटर्न गिफ्ट’ देने का अवसर, PM के आह्वान पर हम सभी बनें सहभागी

PM Modi Ayodhya Visit Ayodhya residents have an opportunity to give return gift to Modi

पीएम मोदी
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


प्रधानमंत्री ने अयोध्या वासियों को रामनगरी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प दिलाया है। शनिवार को यहां रैली में मोदी ने कहा कि अयोध्या के लोगों को देश और दुनिया के अनगिनत अतिथियों के लिए तैयार रहना है। 

इसी के साथ उन्होंने भारत के सभी मंदिरों व तीर्थ स्थलों में 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया। यहां के निवासियों के लिए यह पीएम को रिटर्न गिफ्ट देने का सुनहरा अवसर है।

22 जनवरी को जब वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोबारा अयोध्या आएं तो उनकी सोच के अनुरूप नगरी देखने को मिले। अमर उजाला पीएम के आह्वान में सहभागी बनेगा। आप भी अपने सुझाव देकर इसमें भागीदारी निभा सकते हैं। 

अयोध्या को किस तरह सबसे स्वच्छ और सुंदर नगरी बनाया जा सकता है, इसके लिए अपने विचारों से हमें 8392946279 पर व्हाटसएप करके अवगत कराएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *