PM Modi News: देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में मोदी सरकार से लेकर अन्य सभी पार्टियां जोरों से तैयारियों में लग गई हैं. आज राज्य सभा में पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल यानी मोदी 3.0 के बारे में बताया है. उन्होंने इस भाषण में कई तरह के विकास का जिक्र किया है. इसके अलावा उन्होंने अपना आगामी 5 सालों के रोडमैप के बारे में चर्चा की है.
मोदी सरकार 3.0 मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार का फोकस अगले 5 सालों में बिजली बिल को जीरो करना है. इसके अलावा आम जनता के लिए कई नई योजनाएं लाने का भी प्लान है.
गरीबों को फ्री घर के साथ कई सुविधाएं
पीएम मोदी ने कहा है कि अगले 5 सालों में गरीबों को फ्री घर देने के साथ ही शौचालय, नल जल, अनाज, इलाज सभी में अच्छी और सस्ती सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा किसानों के लिए भी कई नई योजनाएं लाने का प्लान है.
जीरो बिजली बिल करना है टारगेट
किसानों को सम्मान निधि, स्टोरेज, तकनीक, नैनो खाद, घर-घर को पाइप से गैस, बुलेट ट्रेन से लेकर सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन से लेकर नेचुरल फार्मिंग की गारंटी पीएम मोदी ने दी है. इसके साथ ही सोलर पावर से जीरो बिजली करना मोदी सरकार का अगला टारगेट है.
स्टार्टअप की ताकत देखेगी दुनिया
इसके अलावा स्टार्टअप को लेकर भी पीएम मोदी ने बात की है. उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में हमारे देश के युवाओं की ताकत पूरी दुनिया देखेगी. युवाओं के यूनिकॉर्न भी देश में नई पहचान बनाएंगे. गरीबों के साथ ही मिडिल क्लास को भी कई शानदार सुविधाएं मिलेंगी.
गैस कनेक्शन का होगा विस्तार
देश के करोड़ों नागरिकों का बिजली बिल जीरो होगा और अगर ठीक से करेंगे तो अपने घर पर बिजली बनाकर बेच सकेंगे. यह अगले पांच सालों का कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने कहा है कि आगे आने वाले 5 सालों में पाइप गैस कनेक्शन को भी पूरे देश में फैलाया जाएगा.
बुलेट ट्रेन देखेगा देश
पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले साल में हमारा देश नई ग्रीन हाइड्रोजन और लीथियम सेक्टर की तरफ बढ़ेगा. अगले पांच सालों में देश बुलेट ट्रेन भी देखेगा और वंदे भारत ट्रेन का विकास भी देखेगा. अभी देश में कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. आने वाले पांच सालों में मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर होंगे.