PM Modi के मिलेट्स अभियान को पोस्ट ऑफिस देगा रफ्तार, देश दुनिया में ऐसे करेगा ब्रांडिंग

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाज अर्थात मिलेट्स की ब्रांडिंग कर रहें है और इसे जीवन का हिस्सा बनाने की बात भी कह चुकें है. पीएम मोदी के इसी सपने को अब पोस्ट ऑफिस और रफ्तार देगा. इसके लिए वाराणसी में मंगलवार को खास लिफाफा (आवरण) जारी किया गया है. भारतीय डाक विभाग और प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘श्री अन्न’ (मिलेट्स) लिफाफे का विमोचन किया.

पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग के इस पहल से मोटे अनाज की ब्रांडिंग पूरे देश-दुनिया में होगी और आने वाले समय में इसका फायदा भी देखने को मिलेगा. इस विशेष लिफाफे पर मोटे अनाज की फसलों की तस्वीर भी बनी है. वाराणसी के प्रधान डाकघर से 25 रुपए में ये खास लिफाफा उपलब्ध है. जिसे लोग खरीद सकतें है.

2023 को घोषित किया गया था अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष
बताते चलें कि मिलेट्स यानी मोटा अनाज पुराने समय से हमारे भोजन का पारंपरिक हिस्सा रहा है. इतना ही नहीं फसलों के क्षेत्रफल की दृष्टि से मिलेट्स अनाजों में भारत का विश्व में पहला स्थान है. जिसको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ घोषित किया था.

मिलेट्स को कहा जाता है सुपर फूड
कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मिलेट्स को सुपर फूड भी कहा जाता है क्योंकि इनमें पोषक तत्व ज्यादा होते हैं. इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ अन्य फसलों की तुलना में कम जल और कृषि साधनों की आवश्यकता होती है. बताते चलें कि इसके ब्रांडिंग के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे है और अब डाकघर ने भी इसके लिए पहल की है.

Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *