PM Modi का WhatsApp चैनल शुरू, इन स्टेप्स को फॉलो करके जुड़ सकते हैं आप

PM Modi WhatsApp Channel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉट्सएप चैनल शुरू हो गया है। यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा की है। इसमें पीएम मोदी के वॉट्सएप चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। यानी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना वॉट्सएप चैनल हो गया है। जहां लोगों को उनके बारे में अपडेट्स मिल सकेंगे। बुधवार को लॉन्च किए गए मेटा के नए फीचर के जरिए एडमिन अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल शेयर कर सकते हैं।

क्या है वॉट्सएप चैनल? 

वॉट्सएप चैनल वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है। इसके जरिए एडमिन को फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट से लेकर मल्टीमीडिया और पोल तक विभिन्न प्रकार का कंटेट शेयर किया जा सकता है। यूजर ऐप के भीतर ही अपनी पसंद के व्यक्तियों और संगठनों के साथ जुड़े रह सकते हैं।

कहां मिलेंगे ये चैनल?

ये चैनल वॉट्सएप के अपडेट नाम के नए टैब में ढूंढ़े जा सकते हैं। यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले चैनल मिलेंगे। हालांकि ये परिवार, दोस्तों और ग्रुप्स के साथ आपकी चैट से अलग होंगे। कुछ चैनल लोकेशन या फिर देश के आधार पर भी फिल्टर किए जाते हैं। आप ऐसे चैनल भी देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर नए, सबसे सक्रिय और लोकप्रिय हैं। आप किसी के चैनल पर मैसेज तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन पोल जैसी चीजों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आप इमोजी का उपयोग करके प्रतिक्रिया दे सकते हैं और कुल रिएक्शन की संख्या भी देख सकते हैं। हालांकि आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, यह फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा।

पीएम मोदी के वॉट्सएप चैनल से कैसे जुड़ें? 

यदि आपका वॉट्सएप अपडेट नहीं है तो सबसे पहले इसे अपडेट करें। इसके बाद आपको स्टेटस की जगह अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद ‘फाइंड चैनल’ के फीचर पर जाएं और “नरेंद्र मोदी” सर्च करें। इसे फॉलो करने के लिए आपको + बटन पर क्लिक करना होगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि आपको फिलहाल ये ऑप्शन न दिखे क्योंकि कंपनी ने अभी इसे रोलआउट किया है। सभी यूजर्स के पास इसे पहुंचने में थोड़ा टाइम लग सकता है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वहीं अगले लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए अपने कैंपेन को आगे बढ़ाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *