प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोंधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सांवलिया सेठ जी के दर्शन करेंगे, उसके बाद चित्तौड़गढ़ में सुबह 11 बजे विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, उसके पश्चात सभा को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने सभा स्थल पर सुरक्षा, पांडाल,बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है, जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए प्रदेश भर से लाखों की संख्या में आमजन चित्तौड़गढ़ आएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।