PM Modi आज करेंगे ‘विकसित भारत @2047: वॉइस ऑफ यूथ’ कार्यक्रम का शुरभारंभ, जानें इस प्रोग्राम का लक्ष्य
PM Modi (Photo Credit: ANI)
नई दिल्ली:
Viksit Bharat 2047: Voice of Youth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस बारे में एक बयान जारी कर जानकारी दी गई. जिसके मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने का है. जो इस पहल की शुरूआत का प्रतीक होगा.
First Published : 11 Dec 2023, 06:58:26 AM