PM Modi आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा, 2.7 करोड़ छात्रों को देंगे महत्वपूर्ण टिप्स

Pariksha Pe Charcha

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

इस बार भी प्रधानमंत्री 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले बोर्ड के छात्रों से चर्चा करेंगे। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ बातचीत करते है।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी की सुबह किया जाना है। इस कार्यक्रम।के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करते है। ये कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद खास है क्योंकि इसके जरिए प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से रूबरू होते है। हर साल बोर्ड एग्जाम से पहले ही इसका आयोजन किया जाता है, ताकि छात्रों के मन से बोर्ड परीक्षा को लेकर डर दूर किया जा सके। 

इस बार भी प्रधानमंत्री 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले बोर्ड के छात्रों से चर्चा करेंगे। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम  में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ बातचीत करते है। वो सभी से बात कर उनके मन का डर दूर करने के लिए बातचीत के साथ ही टिप्स भी शेयर करते है। बता दें के ये सातवां मौका है जब प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

परीक्षा पे चर्चा के लिए इस वर्ष 2.6 करोड़ स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्टर किया है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 12 जनवरी 2024 थी।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *