कुंदन कुमार/गया. पीएम सम्मान निधि से वंचित किसान जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके लिए राहत वाली खबर है. दरअसल, इस समस्या का सरकार लगातार समाधान खोज रही हैं. केंद्र सरकार ने इस परेशानी का हल निकालने का जिम्मा डाक विभाग पर सौंप दिया है. पीएम सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसानों की आधार सीडिंग की जाएगी और डाकघर में उनका खाता भी खोला जाएगा. इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसान अपना खाता खुलवाकर इसमें योजना की राशि प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि खाता खोलने के लिए डाक कर्मी किसानों के घर पर पहुंचेंगे और उनसे जानकारी लेंगे कि उनका किसान सम्मान निधि का खाता खुला है या नहीं? अगर खाता नहीं खुला है तो डाकघर में उनका खाता इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाया जाएगा. किसानों का खाता काफी सरल तरीके से डाकघर में खुलेगा. इसके लिए किसान डाक कर्मी को सिर्फ आधार नंबर, मोबाइल नंबर व खाता खोलने के लिए न्यूनतम 200 रुपये देने होंगे. केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए डाक घर के खाते को भी मान्य किया गया है.
यह भी पढ़ें- दो सप्ताह तक खराब नहीं होती ये सब्जी, इसे खाने से चेहरे पर आता है निखार, कब्ज और इम्यूनिटी में भी फायदेमंद
डाकघर में खुलवाए जा रहे है खाते
इस संबंध में जानकारी देते हुए गया प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राश बिहारी राम ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाकघर में खाता खुलवाया जा रहा है. डाक कर्मी गांव-गांव घूम कर मोबाइल से किसानों का खाता खोल रहे हैं. इसके तहत किसानों को पासबुक नहीं बल्कि क्यू आर कोड उपलब्ध कराया जाएगा. यह पूरी तरह से डिजिटल कार्ड है. जिससे हर प्रकार का ट्रांजैक्शन पेपर लैस तरीके से किया जा सकता है. डाकघर में खाता खोलने के बाद इस खाता में किसान सम्मान निधि का राशि आएगी.
गया प्रमंडल में खुलेंगे इतने खाते
गया प्रमंडल अंतर्गत गया और जहानाबाद जिले में 16 हजार किसानों का किसान सम्मान निधि खाता खुलवाया जाना है. कृषि विभाग से गया जिले के 11 हजार किसान जबकि जहानाबाद के 5 हजार किसानों की सूची डाक विभाग को सौंपी गई है. किसानों के खाता खोलने के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित न रहे. प्रवर डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गया प्रमंडल में लगभग 5 हजार पीएम किसान सम्मान निधि खाता खुल चुका है. उनके खाते में पैसे भी आ चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, Pm Kisaan Samman Nidhi Yojana
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 18:33 IST