PM Kisan: पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट, जल्‍दी करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी किस्त

सोनिया मिश्रा/ चमोली. भारत सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किश्त जारी की गई है, जो कि दिसंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक वितरित की जानी है. वहीं, अप्रैल माह के बाद 16वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आपकी 15वीं किस्‍त रुक सकती है. उत्तराखंड के चमोली जिले में किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 53,000 किसान लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें से अभी 5000 से ज्यादा किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. इसके लिए हर न्याय पंचायत स्तर पर विभाग द्वारा कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो कि गांव-गांव जाकर भी ई-केवाईसी कर रहे हैं.

चमोली के मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 15 किश्तें जारी हो चुकी हैं. बावजूद इसके कई किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, जिससे उनकी किस्‍तें रुकी हैं. ई-केवाईसी करवाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर विभाग द्वारा टीम गठित की गई हैं. इसे कराने के बाद दिसंबर माह से मार्च 2024 तक की 15वीं किस्‍त किसानों के खाते में आ जाएगी. साथ ही बताया कि विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से भी विभाग द्वारा किसानों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसके लिए आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट, चेहरा स्कैन आदि से ही आसानी से ई-केवाईसी हो जाती है. उन्होंने कहा कि हर सीएचसी सेंटर में, ब्लॉक मुख्यालय में, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में, ब्लॉक कार्यालय में और न्याय पंचायत दफ्तर जाकर भी eKYC करा सकते हैं.

किसानों ने योजना को लेकर कही ये बात 
विकासखंड दशोली के ग्वाड गांव के किसान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वह किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं. इस योजना के अंतर्गत उन्हें जो पैसे मिलते हैं, उससे वह बीज, खाद, दवाई आदि लाते हैं. वह सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ ले रहे हैं और उनका बैंक में केसीसी भी है, जिससे वह कम ब्याज पर लोन लेते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वहीं, किसान अवतार सिंह ने कहा कि हमें साल भर में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रुपये मिलते हैं, जिससे उन्हें परिवार के भरण-पोषण में काफी मदद मिलती है.

Tags: Chamoli News, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *