हाइलाइट्स
सीट-बंटवारे के मुद्दे को नीतीश कुमार ने नहीं दी ज्यादा तवज्जो
बिहार में अभी मंत्रिमंडल का और विस्तार होना है
नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कुमार ने दोहराया कि वह अब फिर एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे. मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद, कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. माना जाता है कि उन्होंने बिहार से संबंधित कई शासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
पिछले महीने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होने और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी.
नीतीश ने बाद में पत्रकारों से संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि उन्होंने इसे दो बार छोड़ा होगा, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘अब कभी नहीं. हम यहीं (एनडीए) रहेंगे.’ इस दौरान उन्होंने 2013 में बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने से पहले, 1995 से भाजपा के साथ अपने जुड़ाव को भी याद किया.
विश्वास मत का सामना करने से 5 दिन पहले हुई मुलाकात
यह बैठक कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले हुई है. कुमार ने आठ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, जिनमें बीजेपी और जेडीयू के तीन-तीन मंत्री शामिल थे. अभी मंत्रिमंडल का और विस्तार होना है.
2019 में बीजेपी और जेडीयू ने बिहार में 17-17 सीट पर लड़ा था चुनाव
दोनों दलों को लोकसभा चुनाव से पहले कई पेचीदा राजनीतिक मुद्दों से निपटना होगा, जिसमें उनके और उनके छोटे सहयोगियों के बीच चुनाव लड़ने के लिए संसदीय सीटों का वितरण भी शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीयू ने बिहार में 17-17 सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने छह सीट पर चुनाव लड़ा था. एलजेपी अब दो गुटों में विभाजित है. एनडीए में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि एक विचार यह भी है कि कुमार चाहते हैं कि बिहार विधानसभा को भंग कर दिया जाए ताकि इसका चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ हो सके, लेकिन हो सकता है कि बीजेपी, इस विचार के प्रति उतनी उत्साहित नहीं हो. विधानसभा में भाजपा की सीट संख्या जेडीयू से अधिक है.
सीट-बंटवारे के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर, कुमार ने इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बीजेपी नेता इससे अवगत हैं. बिहार में राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है.
.
Tags: Bihar News, Narendra modi, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 21:18 IST