PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं, CM योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

नई दिल्ली: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज 19 नवंबर को तीसरा दिन है. आज के दिन छठ व्रती 36 घंटे का व्रत रखते हुए शाम के समय में डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया है.

PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं. सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. जय छठी मइया!’ बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने छठ को लेकर बड़ी बात कही है.

पढ़ें- Chhath Puja 2023: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, कैसे दें सूर्य को अर्घ्य? जानें सही विधि, मंत्र, सूर्योदय-सूर्यास्त समय और महत्व

उन्होंने भारतीय जनाता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम दिवाली मिलन समारोह की सराहना करते हुए छठ पर्व को ‘राष्ट्रीय पर्व’ बताया. उन्होंने कहा कि छठ ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है, यह बहुत खुशी की बात है. पीएम मोदी छठ को लेकर लोगों का उत्साह देखकर इस पर्व के मुरीद हो गए हैं.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छठ पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा ‘सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी मइया के पावन आशीर्वाद से चराचर जगत सुख, समृद्धि व सौभाग्य के आलोक से आलोकित रहे, यही अभिलाषा है. जय छठी मइया!’

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी छठ की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा कि ‘लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मंगलकामना करता हूं कि यह पावन पर्व सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि और ख़ुशहाली लाएं. सबों के जीवन में सफलता का प्रवाह हो, सभी लक्ष्यों की सुखद प्राप्ति का आशीर्वाद हो एवं सबों के जीवन में कामयाबी का निरंतर वरदान हो. हाथ जोड़ कर मैया से यही विनती है. जय छठी मैया.’

'जय छठी मइया...!' PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं, CM योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री ने भी कल नहाय खाय के दिन छठ की शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा कि ‘लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं. यह आत्मानुशासन का पर्व है. लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. भगवान भास्कर से राज्य में प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है.’

Tags: Chhath Puja, PM Modi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *