अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है. देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है. अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है.
.
Tags: Gujarat, PM Modi, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:55 IST