अरशद खान/ देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 दिसंबर को इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आए थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताया. वहीं प्रधानमंत्री ने अपने बीते ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी ‘वेड इन इंडिया’ का नारा दिया था. अगर आप देहरादून में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding in Dehradun) की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको इस जिले की खास पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम बजट में अपने उस खास दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. ये जगह हैं- मसूरी, सहस्त्रधारा, चकराता, धनौल्टी और ऋषिकेश.
‘लोकल 18’ से बातचीत में देहरादून के रावत कलर स्टूडियो के ओनर और वेडिंग प्लानर वीरेंद्र रावत बताते हैं कि आज उत्तराखंड डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है. पीएम मोदी के आह्वान पर यदि दिल्ली, मुंबई, मेरठ के लोग उत्तराखंड का रुख करते हैं, तो इससे यहां रोजगार में काफी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि वह प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और वह देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में डेस्टिनेशन वेडिंग भी प्लान करते हैं. उनके पास इस काम के लिए एक अच्छी प्रोफेशनल टीम है, जो आपकी शादी का एक भी मोमेंट मिस नहीं होने देती है.
भीड़भाड़ से दूर प्लान होती हैं डेस्टिनेशन वेडिंग
वीरेंद्र रावत ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग भीड़भाड़ वाले इलाकों में कभी प्लान नहीं की जाती है. इस तरह की शादियां नेचर ब्यूटी के साथ फार्म हाउस, रिजॉर्ट, वेडिंग पॉइंट जैसी जगहों पर प्लान की जाती हैं. देहरादून में इस तरह की शादी मसूरी, धनौल्टी, चकराता, सहस्त्रधारा और ऋषिकेश में से किसी एक अच्छी लोकेशन पर की जा सकती है. यहां काफी अच्छे होटल और रिजॉर्ट हैं, जहां शादियों की ए टू जेड व्यवस्था होती है. यहां बढ़िया कैटरिंग, फोटो-वीडियो शूट, स्टेज, फ्लॉवरिंग, सभी रस्मों के लिए बेस्ट अरेंजमेंट मिल जाएगा. कुल मिलाकर देहरादून में ये जगह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. यहां हर होटल-रिजॉर्ट के चार्जेज़ अलग-अलग हैं. ये आपकी डिमांड पर निर्भर करते हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए डिवाइन रिजॉर्ट
ऋषिकेश के डिवाइन रिजॉर्ट में आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं. यह रिजॉर्ट ऋषिकेश के तपोवन में लक्ष्मण झूला के पास स्थित एक काफी बड़ा और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ रिजॉर्ट है. ‘लोकल 18’ के साथ बातचीत में यहां के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजेश बोहरा ने बताया कि डिवाइन रिजॉर्ट रहने और खाने के साथ ही साथ अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी मशहूर हो रहा है. जहां सभी स्टेज पर जयमाला और डोली में विदाई करते हैं. वहीं ऋषिकेश आकर लोग स्काई मैक्स लाउंज में हवा में जयमाला, गंगा नदी के किनारे फेरे और रिवर राफ्टिंग से दुल्हन की विदाई काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसी डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में शायद ही आपने सुनाहोगा.
6 महीने पहले करानी होगी बुकिंग
राजेश आगे बताते हैं कि डिवाइन रिजॉर्ट की खूबसूरती और इसके प्राइम लोकेशन पर होने की वजह से यहां कई महीनों पहले से ही शादी के लिए बुकिंग आनी शुरू हो जाती है. अगर आप भी यहां वेडिंग प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको करीब 6 महीने पहले ही बुकिंग करानी होगी. बुकिंग, डेस्टिनेशन वेडिंग के चार्जेज़ जानने या अन्य किसी जानकारी के लिए आप राजेश बोहरा से उनके नंबर 9897147590 पर संपर्क कर सकते हैं.
देहरादून में मिलेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़े सारे इक्विपमेंट
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बताई गई इन सभी लोकेशन का केंद्र देहरादून है. देहरादून जिले में डेस्टिनेशन वेडिंग को कैमरे में कैप्चर करने से लेकर इनको प्लान करने तक के सारे प्रबंध होते हैं. शादी को यादगार बनाने के लिए सबसे जरूरी फोटो और वीडियोग्राफी होती है और देहरादून इस फील्ड में दिल्ली-मुंबई की बराबरी करता है. क्योंकि देहरादून में फिल्म शूटिंग के लिए भी सभी सामग्री उपलब्ध होती है इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ा भी सारा सामान देहरादून में आसानी से मिल जाता है.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 17:35 IST