रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के तहत राज्य सरकार महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने जा रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस योजना का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे. सीएम साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों और नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने योजना के शुभारंभ को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी देते हुए कहा है कि 10 मार्च को लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा. इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वे अब अपनी छोटी छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक और गारेंटी पूरी करने जा रही है.
वित्त मंत्री ने दिया बड़ा बयान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार किसान ,गरीब,आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. मोदी की गारंटी के तहत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही है. पीएम मोदी 10 मार्च को वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजे महतारी वंदन योजना शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और योजना की लाभांवित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पहले चरण की राशि का अंतरण करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी. बता दें कि 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Pm narendra modi, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 19:10 IST