PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हुए: यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले लीडर, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति दूसरे नंबर पर

  • Hindi News
  • Business
  • PM Narendra Modi Becomes First World Leader To Have 20 Million YouTube Subscribers

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 मिलियन हो गई है। आसान शब्दों में समझें तो PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ लोग जुड़े गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का यूट्यूब चैनल भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल लीडर्स के बीच यह मुकाम हासिल करने वाला पहला चैनल बन गया है।

प्रधानमंत्री के चैनल में अबतक 23,403 वीडियोज अपलोड की जा चुकी हैं, जिन वीडियोज में अब तक 450 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर 6.44 मिलियन (0.64 करोड़) सब्सक्राइबर्स के साथ ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का यूट्यूब चैनल है, जो प्रधानमंत्री मोदी से काफी पीछे हैं।

मैक्सिको के प्रेसिडेंट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर
मैक्सिको के प्रेसिडेंट एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले ग्लोबल लीडर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 41.2 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट जोको विडोडो और 11 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ पांचवे नंबर पर जेलेंस्की राष्ट्रपति चैनल है। वहीं, अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन 6वें नंबर पर हैं।

चैनल पर शेयर किए जाते हैं प्रधानमंत्री मोदी के वीडियोज
प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर सरकार से जुड़ी स्कीम और स्पीच के वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। प्रधानमंत्री कही भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह जुड़ते हैं तो उसे भी लाइव टेलीकास्ट किया जाता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारत सहित दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं और लोगों को संबोधित करते हैं तो उसका भी लाइव टेलीकास्ट किया जाता है।

गुजरात बजट 2011 पर पहला वीडियो किया था अपलोड
PM मोदी भले ही 2007 में यूट्यूब पर आ गए थे, लेकिन उन्होंने पहला वीडियो 4 साल बाद 18 मार्च 2011 में अपलोड किया था। ये वीडियो गुजरात बजट 2011-12 का था।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं पीएम मोदी
यूट्यूब के अन्य सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी काफी एक्टिव रहते हैं। X पर उनके 94 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम में उनके 82 मिलियन से ज्यादा और फेसबुक पर 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *