PM मोदी की सौगात…बिहार के इस स्टेशन पर अब मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

मोहन प्रकाश/ सुपौल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुपौल को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. 26 फरवरी को वे इन परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर सुपौल रेलवे स्टेशन परिसर में तैयारी भी शुरू कर दी गई है. शिलान्यास समारोह को लेकर पंडाल निर्माण किया जा रहा है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव भी सुपौल स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

डीआरएम ने बताया कि 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी देश में अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले पांच सौ से ज्यादा स्टेशन, 2000 से ज्यादा आरओबी और आरओयूबी का लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसमें सुपौल रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 18 करोड़
डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत सुपौल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नया रेलवे स्टेशन बनेगा. इसका निर्माण 18 करोड़ रुपए की लागत किया जाना है. इसमें सुपौल रेलवे स्टेशन का भव्य भवन, फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, सुसज्जित वेटिंग रूम, यात्री सुविधाओं का विस्तार समेत अन्य सुविधाएं दी जाएगी. तमाम सुविधाओं के मिल जाने से यहां से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. साथ ही स्टेशन परिसर का लुक भी एयरपोर्ट जैसा दिखने लगेगा.

5000 लोग सुपौल स्टेशन पर देखेंगे लाइव प्रसारण
शिलान्यास कार्यक्रम का सुपौल रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण करवाया जाएगा. 5 हजार से अधिक लोगों के कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की जा रही है. डीआरएम ने बताया कि सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को भी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही इसके तारीख की घोषणा भी की जाएगी.

बिहार में जिस IIM का PM मोदी ने किया उद्घाटन, वहां का प्लेसमेंट पैकेज जान रह जाएंगे दंग

सहरसा-फारबिसगंज एवं सहरसा-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम भी अप्रैल-मई तक पूरा कर लिया जाएगा. स्टेशन बनके के बाद कैसा दिखेगा, इसे लेकर शिलान्यास से पहले सुपौल रेलवे स्टेशन परिसर में उसके मॉडल का फोटो भी लगाया जाएगा.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Supaul News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *