PM मोदी की कितनी है सैलरी, कहां चलता है खर्च? क्या है उनका नेट वर्थ, जानें सब

हाइलाइट्स

PM मोदी जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के बडनगर में हुआ था.
प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी लगभग 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.
पीएम मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

PM Narendra Modi’s 73rd Birthday: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 73वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी लगभग 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. साल 2014 में उन्होंने
भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला. आज उनके नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सैलरी कितनी है. उनके पास कुल कितनी संपत्ति है. आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं इसके बारे में…

लोगों की दिलचस्पी इस बात में जरूर होती है उनके देश के प्रधानमंत्री की कितनी सैलरी है. उनके पास कितनी संपत्ति है. वह कहां-कहां इंवेस्ट करते हैं. बीते साल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी जानकारी दी थी. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी करीब 20 लाख रुपये सालाना होती है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी की हर महीने सैलरी लगभग 2 लाख के आसपास होती है. पीएम को मिलने वाली इस सैलरी में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं.

कितनी है PM मोदी की कुल संपत्ति?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति का ब्योरा बीते साल 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया था. यह ब्योरा मार्च 2022 तक का है. पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें अधिकांश बैंक खातों में जमा राशि है. प्रधानमंत्री मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में एक जमीन थी. लेकिन बाद में उन्होंने इसे दान कर दिया. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उसी दैरान उन्होंने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी. हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें वह तीसरे हिस्सेदार के तौर पर शामिल थे. अब उनके नाम पर इस जमीन का कोई मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया.

यह भी पढ़ें- PM Modi’s 73rd Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा?

पीएम मोदी के पास कितनी सेविंग्स हैं?
एक रिपोर्ट की मानें तो पीएम मोदी के नाम पर किसी तरह का कोई बॉन्ड नहीं है, ना ही उनके नाम पर शेयर या म्यूचुअल फंड है. इसके अलावा उनके पास उनकी खुद की कोई गाड़ी नहीं है. वहीं मार्च 2022 तक के संपत्ति डेटा के अनुसार उनके पास 1.73 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठियां थीं. उनके सेविंग्स की बात करें तो पोस्ट ऑफिस में उनके पास 9,05,105 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स और 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सरकारी आवास में रहते हैं और अपना सारा खर्च खुद वहन करते हैं. एक आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है.

Tags: PM Modi, PM Narendra Modi Birthday

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *