PM मोदी कल भोपाल में, 4 हजार पुलिस जवान करेंगे सुरक्षा, जानें उनका शेड्यूल

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल आएंगे. वे यहां जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे. उनके स्वागत के लिए राजधानी भोपाल को खास तौर पर सजाया गया है. केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ने शहर में जगह-जगह चौक चौराहों पर खास सजावट की है. पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में दो घंटे रहेंगे. वे 25 सितंबर को सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वे कार्यकर्ताओं को 2023 के बाद 2024 के चुनाव की जीत का मंत्र देंगे.

पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके प्रवास के मद्देनजर भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भोपाल में 4000 पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें 26 आईपीएस होंगें. सुरक्षा व्यवस्था में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले एसपीजी और एनएसजी की टीम भी भोपाल पहुंच चुकी है.

सोमवार को मोदी के कार्यक्रम के चलते कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है. छात्रों को परेशानी से बचाने के कारण स्कूल संचालकों की तरफ से छुट्टी का संदेश जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर 3 कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री विश्वास सारंग को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है.

Tags: Mp news, Narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *