नई दिल्ली:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह राज्य को 52000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें राजकोट एम्स और सुदर्शन सेतु शामिल हैं. गुजरात दौरे पर पीएम मोदी सबसे पहले सुबह करीब पौने आठ बजे भेंट द्वारका मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद करीब 8:25 बजे सुदर्शन सेतु पहुंचेंगे.
ये है पीएम मोदी की कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे. जहां वह पूजा पाठकर दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब एक बजे द्वारका में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन विकास परियोजनाओं पर 4,150 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. दोपहर करीब साढ़े तीन पीएम मोदी राजकोट एम्स पहुंचेंगे. जहां रेसकोर्स ग्राउंड में वह करीब साढे चार बजे 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
#WATCH | Gujarat: Sudarshan Setu Bridge in Dwarka illuminated.
PM Narendra Modi will dedicate to the nation, Sudarshan Setu connecting Okha mainland and Beyt Dwarka island (in Gujarat). pic.twitter.com/GyoPXh8HOG
— ANI (@ANI) February 24, 2024