PM मोदी आज असम और अरुणाचल को देंगे करोड़ों की सौगात, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली:

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह असम की राजधानी दिसपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो किया. आज (शनिवार) पीएम मोदी दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन करेंगे. इस के साथ ही पीएम मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश को कई और भी सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आज काशी में मेगा रोड शो भी करेंगे.

13 हजार फुट की ऊंचाई पर बनी है सेला सुरंग

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बनाई गई सेला सुरंग सामरिक दृटि से काफी महत्वपूर्ण है. यह टनल 13 हजार फुट की ऊंचाई पर बनाई गई है. जो दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण डबल लेन के साथ किया गया है जो ऑल वेदर टनल के रूप में विकसित की गई है. ये टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी. जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (LaC) तक पहुंचने वाला एक मात्र रास्ता है.

20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. शुक्रवार शाम तेजपुर पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम से सीधे ईटानगर जाएंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *