पटना. I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के नाराज होने की खबर के बीच प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश के मुंह में क्या सुर्खाब के पर लगे हैं, जो वो PM का फेस बनेंगे. संयोजक तक नहीं बनाया है उनको अब नीतीश कुमार क्या करेंगे.
प्रशांत किशोर यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाला हाल हो गया है. आप बिहार में बैठकर नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता बनाते हैं, उतने वो नहीं हैं. पीके ने कहा कि हम भी प्रदेश की राजनीति को थोड़ा-बहुत समझते हैं. 42 विधायकों वाली पार्टी को चला रहे नीतीश कुमार को 75 साल की उम्र में पूछ कौन रहा है ? आप लोगों ने तो बिहार में हल्ला किया, नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के फेस होंगे लेकिन संयोजक तक तो बनाया नहीं.
पीके ने कहा कि उन्होंने नाम रखा दूसरा, तो नाम बदलकर कर दिया ‘इंडिया’. ये बात करने गए कुछ, तो इनको कोई तरजीह भी नहीं मिली. खुद से मुंह मियां मिट्ठू बनने वाली बात है. नीतीश कुमार की क्या हैसियत है कि वो कुछ बन जाएंगे। भाई ! देश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस अपना छोड़कर इनको क्यों बना देगी? दूसरे नंबर पर तृणमूल है, तृणमूल अपना छोड़कर इनको क्यों मान लेगी? तीसरे नंबर पर डीएमके है, वो अपनी दावेदारी छोड़ इनको क्यों मान लेगी?
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन पर तंज कसते हुए आगे कहा कि आप I.N.D.I.A. गठबंधन में ऐसी कौन सी नई चीज ला रहे हैं, जो दूसरे नहीं ला सकते हैं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के जिस पद पर बैठे हैं वो भी नहीं बचने वाला है. लोकसभा-2024 का चुनाव होने दीजिए, नीतीश कुमार की राजनीतिक कहानी का अब अंत आ गया है. जैसे किसी पिक्चर के अंत के 5 मिनट मारधाड़ होती है, वही नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का क्लाइमेक्स चल रहा है. नीतीश कुमार के जीवन का क्लाइमेक्स सीन चल रहा है.
.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, Prashant Kishor, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 15:50 IST