हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पहाड़ की संस्कृति से जुड़ी चीजों की चित्रकारी से दीवारें रंगी गई हैं, तो वहीं कुमाऊं की संस्कृति की झलक पीएम मोदी (PM Modi Pithoragarh Visit) तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं भर से महिलाओं के साथ ही यहां के सभी छोलिया कलाकारों को बुलाया गया है. 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एक हजार छोलिया डांसर इकट्ठा हुए हैं. वहीं कुमाऊं के जिलों की महिलाओं के झोड़ा चांचरी ग्रुप भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे हैं.
पिथौरागढ़ में कल यानी गुरुवार को जिस रास्ते से होकर प्रधानमंत्री मोदी गुजरेंगे, स्कूली बच्चों से लेकर महिलाएं और छोलिया कलाकार उन रास्तों पर पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा पिथौरागढ़ दौरा है, जिसे लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं.
पीएम मोदी के स्वागत को तैयार कलाकार
अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ आईं सांस्कृतिक दलों की महिलाओं ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अपनी कुमाऊं की संस्कृति को दिखाने का मौका मिल रहा है. वहीं अल्मोड़ा से पहुंचे छोलिया दल के लीडर पूरन सिंह बोरा ने कहा कि वह इस नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाने और आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के सामने अपने पारंपरिक नृत्य को प्रदर्शित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ की महिलाओं का जोश भी सातवें आसमान पर है. वे कल लोकपर्व सातूं-आठूं का प्रदर्शन करेंगी. स्थानीय महिलाओं ने पिथौरागढ़ आने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.
5 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री का स्वागत
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर का दिन पिथौरागढ़ के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उनके सभास्थल तक पहुंचने तक के पांच किलोमीटर के पूरे रास्ते में कुमाऊं की संस्कृति की झलक देखने को मिलने वाली है.
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की जनसभा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जोलिंगकोंग में स्थित आदि कैलाश, पार्वती ताल, गुंजी और अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम जाएंगे. वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा उत्तराखंड के लिए खुशी का पल है. उनके आने से कुमाऊं मंडल में धार्मिक और साहसिक पर्यटन जरूर बढ़ेगा.
.
Tags: Local18, Pm narendra modi, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 20:12 IST