गोरखपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PM नरेंद्र मोदी के G20 समिट में DDU भी प्रतिभाग करेगा। 26 सितंबर को नई दिल्ली में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का एक डेलिगेशन VC प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में PM मोदी से मिलकर G20 के निष्कर्षों और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा करेगा। इसके स्टूडेंट्स का डेलिगेशन 25 सितंबर को नई दिल्ली रवाना होगा।
जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रोग्राम में भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न जी 20 शिखर समिट के निष्कर्षों और भविष्य की चुनौतियों के बारे में PM नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में चयनित यूनिवर्सिटीज के कुलपति, टीचर्स और स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे। इसमें G20 आयोजन से जुड़े कुछ एक्सपर्ट्स भी अपने अनुभव साझा करेंगे।
स्टूडेंट्स के डेलिगेशन में ये होंगे शामिल
स्टूडेंट्स के डेलीगेसी में पल्लवी पांडेय, निदा फातमा, सचिन निषाद, आयुष शुक्ल, हर्ष निषाद, विशाखा गुप्ता, राहुल देव वर्मा, महिमा मिश्रा, निशा सिंह, निशा साहनी, सौरभ राम त्रिपाठी, अंशु यादव, सुमित गुप्ता और हर्षवर्धन सिंह के अलावा समिति के सदस्य डॉ. रामवंत गुप्ता और डॉ. मनीष प्रताप सिंह शामिल होंगे।
97 यूनिवर्सिटीज को मिला मौका
प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत देश के कुल 97 यूनिवर्सिटीज का चयन किया गया है। इनमें से एक डीडीयू को भी आमंत्रित किया गया है। VC प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर डेलीगेसी में उन स्टूडेंट्स का चयन किया गया है। जो बीते वर्षों में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर पुरस्कृत हुए थे। या जिन्होंने यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था।