PM कुसुम योजना के तहत किसान लगाएं सोलर पंप, मिल रही 60% की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

संजय यादव/बाराबंकी: जिले के किसानों को खेती के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं के माध्यम से लाभ देखकर आत्मनिर्भर बना रही है. वहीं पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल रही है. देश में ऐसे कई किसान हैं जो आज भी बिजली व डीजल इंजनों से खेतों की सिंचाई करते हैं. जिस कारण किसानों की आमदनी का पैसा बिजली का बिल व डीजल के खर्चे में चला जाता है.

वहीं किसानों को खेती में खर्च से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना चलाई गई है. जिसके जरिये किसान अपनी जमीन पर सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सके. वहीं जिले में 1000 से अधिक किसानों को दो, तीन, पांच एवं साढ़े सात हॉर्स पावर का सोलर पंप लगाने में कुसुम योजना पर 60% तक सब्सिडी के रूप में मिल चुकी है.

सोलर पंप लगवाने का सुनहरा अवसर

वहीं कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत पूरे प्रदेश में 54 हजार सोलर पंप लगाये जा रहे हैं.  इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. जिले में 100 के करीब लोगों ने बुकिंग भी कर ली है. वर्तमान में हमारे जनपद में पीएम कुसुम योजना के तहत लगभग एक हजार किसानों को सोलर पंप वितरण हो चुके हैं. इस वर्ष भी हमारे पास 780 का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए  किसान भाई  सोलर पंप बुक कर लें.

किसानों को 60% अनुदान पर मिल रहा सोलर पंप

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पंप पाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद किसान को ऑनलाइन ₹5000 का टोकन लेना होगा. इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. जिन किसानों का इस योजना में चयन नहीं हो पाता है.  उनका टोकन मनी उनके खाते में वापस हो जाएगी. पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60% की सब्सिडी मिलती है.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *