PM किसान सम्मान निधि चाहिए, तो कर लें यह काम, वरना लौट जाएगा हाथ में आया पैसा

रिपोर्ट – विकाश पाण्डेय

सतना. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने एक आदेश में प्रदेश के सभी किसानों को अपने भूमि के खसरा को समग्र आईडी से लिंक कराने का निर्देश दिया है. इस आदेश के तहत सभी किसान साथियों को अपने समग्र आईडी से खसरा को लिंक करना अनिवार्य है. किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी सीएससी केंद्र और एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों को समग्र आईडी में खसरे को लिंक करने आदेश जारी किए हैं.

अगर आपने अभी तक अपनी समग्र आईडी से खसरा को लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत ये काम करा लें, अन्यथा सम्मान निधि मिलने में रुकावट पैदा हो सकती है. इस काम से पीएम किसान सम्मान निधि, फ़सल विक्रय रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम योजनाओं में आने वाली रुकावटों से भी बच सकेंगे. इसके लिए आपको अपने घर के नजदीक किसी भी सीएससी केंद्र और एमपी ऑनलाइन कियोस्क में जाना होगा. वहां जाकर खसरा लिंक करवा सकते हैं.

समग्र से खसरा लिंक करने को आवश्यक दस्तावेज
समग्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रमिक जॉब कार्ड, सैद्धांतिक विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मार्कशीट, एमपी बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट, शाला त्याग प्रमाणपत्र (TC)

घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको समग्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज़ पर आपको भूमि दिखाई दे रही है के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • विकल्प के ओपन होते ही नौ अंक की समग्र संख्या भरनी है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है.
  • समग्र में दर्ज मोबाइल नंबर में प्राप्त चार अंकों का ओटीपी दर्ज करके अगला बटन पर क्लिक करना है.
  • अब यहां आपकी भूमि संबंधी समस्त जानकारी शामिल होगी.
  • इसमें सबसे पहले अपने जिले, फिर तहसील और अपनी पंचायत का चयन करें, जिस गांव अथवा हल्का में आपकी कृषि भूमि है उस गांव का चयन करें.
  • गांव का चयन कर अपनी भूमि खसरा का चयन कर या खसरा की सूची में से अपने खसरा क्रम का चयन कर सकते हैं.
  • यदि कृषि भूमि एक से अधिक ग्राम में हो तो आप अन्य भूमि को जोड़ने वाले बटन पर क्लिक करके समस्त भूमि खसरा को जोड़ सकते हैं.
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दिख रहे चेक बॉक्स पर क्लिक करें, साथ ही आधार ओटीपी भेजने वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप ओटीपी वाले विकल्प का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आप के आधार का सारा डेटा ओपन हो जाएगा.
  • अब आगे आपको अपना जन्म संबंधी दस्तावेज अपलोड करना है. इसे अपलोड करने वाले बटन पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं.
  • किसान जन्म प्रमाणपत्र के रूप में मतदाता प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रमिक जॉब कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, वैधानिक रूप से प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा फिर से जारी किया गया मार्क प्रमाणपत्र, शाला त्याग प्रमाणपत्र (टीसी) आदि का उपयोग किया जाता है.
  • अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपनी समग्र खसरा लिंक प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • इस प्रकार 24 से 48 घंटे के अंदर आप के समग्र से खसरा लिंक हो जाएगा.

Tags: Local18, Mp news, PM Kisan Samman Nidhi, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *