PM आवास योजना का उठाया लाभ तो हो जाएं सावधान, नोटिस मिलने पर हो जाएगी कार्रवाई

अंकित कुमार सिंह, सीवान: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरीके से एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. डीएम के निर्देश पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. वहीं समीक्षा के दौरान खामियां पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है. एका-एक जिला प्रशासन के कार्रवाई से दहशत मचा हुआ है. इसी बीच अब जिला प्रशासन ने पीएम आवास योजना का लाभ उठाए लाभुकों को रडार पर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नए वर्ष में शुरू हुई कार्रवाई ने आवास योजना का लाभ उठाने वालों में दहशत पैदा कर दिया है.

15 लाभुकों पर लटकी करवाई की तलवार
प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा उठाने के बाद लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने पर विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है. सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि वैसे लाभुक जिन्होंने योजना का पहला या दूसरा किस्त उठा लिया है. उठाव करने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है.

वैसे लाभुकों को नोटिस भेजा जा रहा है. पहले पीला नोटिस तब लाल नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद भी अगर लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करता है, तो उसके ऊपर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है.

अनुमंडल को भेजी गई 15 लोगों की सूची

बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया किपचरुखी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-3 की लाभुक ज्ञानमती देवी ने आवास योजना का किस्त 40 हजार उठाने के बावजूद भी आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की थी. इसलिए उनके ऊपर कार्रवाई की गई थी. वहीं ज्ञानमती देवी ने अपनी पहली किस्त की राशि लौटा दी है. करीब 15 लोगों की सूची अनुमंडल को भेजी जा चुकी है. जिन्होंने दूसरी किस्त उठाने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. उनके ऊपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा.

कार्रवाई से बचने का यह है उपाय
लाभुकों के पास कार्रवाई से बचने का एक हीं उपाय है या तो वे उठाए हुए पैसा से आवास के निर्माण कार्य शुरू कराए या उक्त पैसा को पुनः लौटा दे. ऐसा करने के बाद हीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ उठाए लाभुक कार्रवाई से बच सकते हैं. अन्यथा उनके ऊपर योजना का अवैध रकम गबन करने सहित अन्य मामले को लेकर विभाग सर्टिफिकेट केस करेगा. जिसमें जुर्माना के साथ सजा भी हो सकता है.

Tags: Bihar News, Local18, PM Awas Yojana, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *