INDIA Alliance PM Candidate: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। दो दिवसीय मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच चर्चा है कि अलायंस में शामिल कुछ दल आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर एकमत नहीं हैं। सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
सीटों का बंटवारा तो पूरे देश में ही होगा
आज की भारत गठबंधन की बैठक के बाद जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे का मुद्दा उठाया है, तो उन्होंने कहा- “सीटों का बंटवारा तो पूरे देश में ही होगा। हर जगह होगा, हमने कहा सब जगह ऐसा काम होना चाहिए।”
#WATCH | Mumbai | After today’s INDIA alliance meeting, when asked if he raised the issue of seat sharing in Delhi and Punjab, Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal says, “Seat sharing toh poore desh mein hi hogi, har jagah hogi. Humne kaha sab jagah aisa kaam hona… pic.twitter.com/Ttf2u0TiQK
— ANI (@ANI) August 31, 2023
– विज्ञापन –
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बयान पर बवाल मच गया था। लांबा ने कहा था कि पार्टी ने दिल्ली की 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी खासी नाराज हो गई थी। आलम ये रहा कि कांग्रेस को इस बयान का खंडन जारी करना पड़ा।
#WATCH | Mumbai | After INDIA alliance’s meeting in Mumbai today, NCP leader Anil Deshmukh says, “I have heard that the discussion is underway (over Convener). An announcement can perhaps be made in the press conference that will be held tomorrow. The logo was also supposed to be… pic.twitter.com/puz4yOKN03
— ANI (@ANI) August 31, 2023
संयोजक को लेकर कल हो सकती है घोषणा
दूसरी ओर, मुंबई में गठबंधन की बैठक के बाद एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा- “मैंने सुना है कि संयोजक को लेकर चर्चा चल रही है। कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शायद इसकी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा था कि लोगो का भी अनावरण होगा, लेकिन उस पर भी चर्चा हो रही है। कल ब्रेकफास्ट के बाद एक बार फिर बैठक है।” किसान, मणिपुर, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बात की गई है। देशमुख ने कहा- प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कल ऐलान हो सकता है।