Pitru Paksha 2023: पिंडदानियों को रुकने की नहीं होगी कोई टेंशन, यहां फ्री में मिलेंगी सभी सुविधाएं

कुंदन कुमार/गया: पितृपक्ष महासंगम 2023 की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. बिहार के गया में देश विदेश के लाखों श्रद्धालु इस बार पिंडदान करने गया जी पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर स्तर की तैयारी पूरी कर ली है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए इस बार गया जिला प्रशासन के द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.

टेंट सिटी में 2500 श्रद्धालुओं का ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है. इसके अलावे जिला प्रशासन की तरफ से कई स्कूल, मॉनेस्ट्री चिन्हित किए गये हैं, जहां पर 60 हजार से अधिक लोग ठहर सकेंगे. पिछले वर्ष टेंट सिटी में 1500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. जिस कारण गया जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर रखी है.

टेंट सिटी में नहीं देना होगा चार्ज
इस बार 2500 यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी में रहने के लिए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई पैसा नहीं देना होगा. जो भी श्रद्धालु गया जी पहुंचेंगे और उनके ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. वैसे स्थिति में वह शहर के गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी में रजिस्ट्रेशन करवा कर ठहर सकते हैं.

यात्रियों को मिलेगी सभी सुविधाएं
इस संबंध में जानकारी देते हुए टेंट सिटी के डायरेक्टर प्रतीक कश्यप ने बताया कि यहां पर यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी. जिसमें आवासन की व्यवस्था, समान रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था, MAY I HELP YOU काउंटर की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था, टेंट सीटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल अपूर्तित करवाया जा रहा है. देश-विदेश से आये यात्री, जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे, उनके लिए भी गंगा जल पीने की व्यवस्था की गई है.

 कल्याणकारी योजनाओं को जानेंगे तीर्थ यात्री
पर्याप्त संख्या में डीलक्स शौचालय की व्यवस्था, 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, टेंट सिटी के अंदर जीविका और सुधा डेयरी द्वारा अशुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, पूरे मेला अवधि में भजन किर्तन के साथ-साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है. गांधी मैदान में सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. जिसके माध्यम से देश-विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्री सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो सकें.

Tags: Bihar News, Gaya news, Travel 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *