रितिका तिवारी/ भोपाल. पितृ पक्ष शुरू हो चुका है. इसमें सभी अपने अपने पितरों को दान देते हैं और उनके आत्मा की शांति की कामना करते हैं. भोपाल में पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में कुछ लोग गौशालाओं में गायों को अच्छे अच्छे व्यंजनों का भोग लगा रहे हैं. जिसमे गायों को खीर, पूड़ी, और गौग्रास खिलाया जा रहा है. ऐसा अपने पितरों के आत्मा की शांति के लिए किया जा रहा है. लोग गौ सेवा कर उनका भंडारा करवा रहे हैं. पितरों के तर्पण के लिए इस भंडारे में करीबन 1500 गायों को पंगत लगा कर खिलाया गया. यह अनोखा भंडारा भोपाल के हलाली दाम के पास स्थित बृज मोहन रामकली गौ संरक्षण केंद्र में हुआ.
खिलाई गई खीर पूड़ी
हलाली डैम के पास स्थित बृज मोहन रामकली गौशाला संरक्षण केंद्र में1500 गायों को श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी, और गौ ग्रास खिलाए गए. केंद्र के सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कि गायों को भंडारा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग गौशाला पहुंचे. गौ शाला केंद्र में लोगों ने गायों को खीर- पूड़ी और गोग्रास यानि हरी घास खिलाई.10-10 गायों की पंगत लगाई गई थी. वहीं गायों की सेवा करने वाले गोपालों को वस्त्र और 101 रुपए देकर सम्मानित भी किया गया.
बड़ी संख्या में पहुंचे थे भक्त
केंद्र के अध्यक्ष प्रहलाद दास मंगल ने बताया कि गायों के भंडारे के पहले भगवान शिव और हनुमान जी का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना की गई थी. पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, सैयद साजिद अली के साथ अन्य गो भक्त भी उपस्थित थे. सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पंचबलि भोग गाय, कुत्ते, कौए, देव और चीटियों के लिए पत्तल में निकालना चाहिए. इनके भोग ग्रहण करने पर पितरों को अन्न की प्राप्त हो जाता है.
.
Tags: Bhopal news, Hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 15:57 IST