ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा: सनातन धर्म में मान्यता के अनुसार जीवन के कष्टों को दूर करने और ग्रह दोष को शांत करने के लिए दान का विशेष महत्व है. जीवन में सभी तरह के कष्टों से मुक्ति के लिए ज्योतिष तुलादान की सलाह देते हैं. वैसे तो आम तौर पर जब सूर्य अपनी परिक्रमा के बीच धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. तो मकर संक्रांति के अवसर पर काफी संख्या में लोग तुला दान करते हैं.
पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण के लिए गौ आहार दान का विशेष महत्व है. इस दौरान गौशाला में तुला दान के रूप के गौआहर दान करने से पितरों के तर्पण के साथ तुलादान का भी लाभ प्राप्त होगा . श्री कोडरमा गौशाला समिति के द्वारा लोगों को साल भर तुलादान की सुविधा प्रदान की जा रही है.समिति के अरुण मोदी ने बताया कि तुलादान को लेकर गौशाला में खास व्यवस्था की गई है. जिसके तहत तुलादान के लिए एक बड़ी तराजू, कई प्रकार के गौआहार गौशाला में उपलब्ध है.
तुलादान को लेकर गौशाला में पूरी व्यवस्था
तुलादान करने वाले कोई भी व्यक्ति गौशाला परिसर पहुंचकर अपने वजन के बराबर किसी भी गौ आहार से तुलादान कर सकते हैं. तुलादान करने वाले व्यक्ति को तराजू पर अपने वजन के बराबर गौ आहार सामग्री की राशि गौशाला में देखकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तुला दान को लेकर गौशाला में चोकर, गुड़, दर्रा, खल्ली, गौग्रास, कुट्टी उपलब्ध है. तुला दान करने वाले लोग बाहर से भी सामग्री लाकर अपने वजन के बराबर तुला दान कर सकते हैं.
तुला दान करने पहुंच रहे हैं लोग
अरुण मोदी ने बताया कि तुलादान से एक तरफ जहां दान करने वाले लोगों को पुण्य के प्राप्ति होती है वहीं आर्थिक संकट से गुजर रही गौशाला को भी सहयोग प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि हर महीने कई लोग आपने शादी की सालगिरह, जन्मदिन, परिजनों के पुण्यतिथि, बच्चों के जन्मदिन एवं खास अवसर पर तुलादान के लिए गौशाला पहुंचते हैं.
यहां करें तुलादान के लिए संपर्क
अरुण मोदी ने बताया कि तुलादान श्री कोडरमा गौशाला परिसर में किसी भी दिन किया जा सकता है. इसके लिए गौशाला समिति से मोबाइल नंबर 99315 95000 एवं 9931503836 पर संपर्क कर अथवा गौशाला पहुंचकर तुलादान की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि तुलादान में अपने वजन के बराबर गौ आहार की राशि अथवा ₹2100 देकर गौशाला में तुलादान किया जा सकता है.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:48 IST