Pilibhit Tiger: जोखिम भरा कौतूहल… नजदीक से देखने की लालसा में जिंदगी दांव पर; 10-15 मीटर की दूरी से सेल्फी

Pilibhit News Forest is shrinking, tigers are coming out, there is a possibility of hundred tigers in PTR

Pilibhit Tiger
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अटकोना गांव मंगलवार को प्रदेश में एकाएक सुर्खियों में आ गया। वजह थी बाघिन, जो गांव में आधी रात को घुस आई थी। गांव में दीवार पर बैठी बाघिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। बाघिन को नजदीक से देखने के लिए लोगों ने जिंदगी तक दांव पर लगा दी। 

लोग बाघिन से महज 10-15 मीटर की दूरी पर सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे। अटकोना गांव में मंगलवार सुबह किसी मेले जैसा माहौल नजर आया। गांव के बाहर की तरफ सुखविंदर सिंह के झाले में बाघिन घंटों दीवार पर बैठी रही। उसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी आ गए। 

इतना ही नहीं चूका घूमने आए लोग जंगल छोड़कर गांव में आ गए। घरों की छत व दीवार के चारों ओर ग्रामीण थे। लोग बाघिन से महज 10-15 मीटर की दूरी पर उसकी वीडियो बना रहे थे। अनुमान के मुताबिक, करीब दो-ढाई हजार लोग मौके पर मौजूद थे। 

माहौल किसी मेले जैसा हो गया था। अगर बाघिन आक्रामक हो जाती तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना हो जाती। लोग बाघिन के इतने करीब पहुंच गए कि एक छलांग में ही उसके आगोश में आ जाते।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *